ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट रद्द होने का मामला: दिमागी संतुलन खो चुके हैं अजय माकन- किरण चौधरी - अजय माकन पर किरण चौधरी

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट रद्द (congress vote cancellation issue) होने के मामले पर किरण चौधरी और कांग्रेस नेता अजय माकन आमने-सामने खड़े हो गए हैं. जानें पूरा मामला.

haryana rajya sabha election vote canceled
haryana rajya sabha election vote canceled
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट रद्द (congress vote cancellation issue) होने का मामला गरमा गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस नेता अजय माकन आमने-सामने खड़े हो गए हैं. दरअसल हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव (haryana rajya sabha election) हुआ था. जिसके लिए तीन कैंडिडेट मैदान में थे. बीजेपी की तरफ से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस की तरफ से अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय उम्मीदार के तौर पर मैदान में उतरे.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं कांग्रेस के किसी एक विधायक की वोट रद्द (haryana rajya sabha election vote canceled) हो गई. जिसकी वजह से अजय माकन की जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत गए. अभी तक इस बात का नहीं पता चल पाया है कि कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ है. इसी बात को लेकर अब अजय माकन और किरण चौधरी आमने सामने खड़े हो गए हैं.

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रहे अजय माकन ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका (Ajay Maken petition punjab haryana high court) दाखिल की है. अजय माकन ने हाई कोर्ट में दी याचिका में राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि अभी तक ये पता नहीं चला है कि किस कांग्रेस विधायक की वोट रद्द हुई है. खबरें हैं कि बीबी बत्रा या किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ है.

किरण चौधरी जब वोट डालकर आई थी तो उन्होंने कहा था कि मैंने टिक किया है. बाद में हमने वो बैलेट नंबर भी देखा कि किस क्रम में टिक किया हुआ था. इसमें कोई शक नहीं है कि किरण चौधरी ने ही टिक किया है. ये बात और है कि उन्होंने जान बूझकर नहीं बल्कि गलती से टिक किया हो. ये वो बताएंगी कि जानबूझकर टिक किया है या गलती से टिक हुआ है, लेकिन टिक किरण चौधरी के द्वारा ही हुआ है. इसके अलावा हमारा जो ऑथोराइज्ड एजेंट था. उसको हर एक वोट दिखाया जा रहा था. लास्ट वक्त तक उन्होंने कहा कि हमें 30 वोट पड़े हैं. जबकि हमारे 29 वोट निकले. अब दोनों की एक साथ गलती होना असंभव लगता है.- अजय माकन, कांग्रेस नेता

अजय माकन के इसी बयान पर किरण चौधरी ने पलटवार किया है. किरण चौधरी ने कहा कि अजय माकन कई चुनाव हारने की वजह से अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. मेरी सहानुभूति अजय माकन के साथ है. पार्टी के प्रति वफादारी का सर्टिफिकेट मुझे किसी से नहीं चाहिए. मेरी नेता सोनिया गांधी है और वह मेरे बारे में सब जानती है. किरण चौधरी ने कहा राज्यसभा चुनाव में किस ने किस को वोट डाला और किसका वोट रद्द हुआ यह पता लगाना असंभव है. 2004 में मैं भी एक वोट से चुनाव हारी थी और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन आज तक नहीं पता चल सका. आरके आनंद जब हरियाणा से पिछला विधानसभा चुनाव लड़े थे. उस दौरान 13 वोट रद्द हुए थे, लेकिन वो 13 वोट किसके थे, यह भी आज तक पता नहीं लगा. तो मेरा वोट रद्द हुआ है ये अजय माकन को कैसे पता लग गया? किरण चौधरी ने कहा अजय माकन को सिखा कर बयान देने के लिए भेजा गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट रद्द (congress vote cancellation issue) होने का मामला गरमा गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और कांग्रेस नेता अजय माकन आमने-सामने खड़े हो गए हैं. दरअसल हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव (haryana rajya sabha election) हुआ था. जिसके लिए तीन कैंडिडेट मैदान में थे. बीजेपी की तरफ से कृष्णलाल पंवार, कांग्रेस की तरफ से अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय उम्मीदार के तौर पर मैदान में उतरे.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की. वहीं कांग्रेस के किसी एक विधायक की वोट रद्द (haryana rajya sabha election vote canceled) हो गई. जिसकी वजह से अजय माकन की जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा जीत गए. अभी तक इस बात का नहीं पता चल पाया है कि कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ है. इसी बात को लेकर अब अजय माकन और किरण चौधरी आमने सामने खड़े हो गए हैं.

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रहे अजय माकन ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका (Ajay Maken petition punjab haryana high court) दाखिल की है. अजय माकन ने हाई कोर्ट में दी याचिका में राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती दी है. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि अभी तक ये पता नहीं चला है कि किस कांग्रेस विधायक की वोट रद्द हुई है. खबरें हैं कि बीबी बत्रा या किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ है.

किरण चौधरी जब वोट डालकर आई थी तो उन्होंने कहा था कि मैंने टिक किया है. बाद में हमने वो बैलेट नंबर भी देखा कि किस क्रम में टिक किया हुआ था. इसमें कोई शक नहीं है कि किरण चौधरी ने ही टिक किया है. ये बात और है कि उन्होंने जान बूझकर नहीं बल्कि गलती से टिक किया हो. ये वो बताएंगी कि जानबूझकर टिक किया है या गलती से टिक हुआ है, लेकिन टिक किरण चौधरी के द्वारा ही हुआ है. इसके अलावा हमारा जो ऑथोराइज्ड एजेंट था. उसको हर एक वोट दिखाया जा रहा था. लास्ट वक्त तक उन्होंने कहा कि हमें 30 वोट पड़े हैं. जबकि हमारे 29 वोट निकले. अब दोनों की एक साथ गलती होना असंभव लगता है.- अजय माकन, कांग्रेस नेता

अजय माकन के इसी बयान पर किरण चौधरी ने पलटवार किया है. किरण चौधरी ने कहा कि अजय माकन कई चुनाव हारने की वजह से अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. मेरी सहानुभूति अजय माकन के साथ है. पार्टी के प्रति वफादारी का सर्टिफिकेट मुझे किसी से नहीं चाहिए. मेरी नेता सोनिया गांधी है और वह मेरे बारे में सब जानती है. किरण चौधरी ने कहा राज्यसभा चुनाव में किस ने किस को वोट डाला और किसका वोट रद्द हुआ यह पता लगाना असंभव है. 2004 में मैं भी एक वोट से चुनाव हारी थी और यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन आज तक नहीं पता चल सका. आरके आनंद जब हरियाणा से पिछला विधानसभा चुनाव लड़े थे. उस दौरान 13 वोट रद्द हुए थे, लेकिन वो 13 वोट किसके थे, यह भी आज तक पता नहीं लगा. तो मेरा वोट रद्द हुआ है ये अजय माकन को कैसे पता लग गया? किरण चौधरी ने कहा अजय माकन को सिखा कर बयान देने के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.