दिल्ली/चंडीगढ़: शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद सीएलपी लीडर किरण चौधरी से ईटीवी भारत हरियाणा ने खास बातचीत की. गठबंधन की खबरों पर ईटीवी हरियाणा से बातचीत में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कहा कि जहां पार्टी कमजोर होती है गठबंधन की जरूर वहां होती है.
किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस काफी मजबूत है. इसलिए उसे किसी के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे जोश में है. क्योंकि 5 साल सूबे में जुमलों की सरकार रही है. जीएसटी ने व्यापारियों को मार दिया और नोटबन्दी ने आम आदमी को. किरण चौधरी ने कहा कि फसल बीमा योजाना किसानों पर जबरदस्ती थोपी जा रही है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कुछ किया नहीं गया. इस सरकार ने बस जुमले ही जुमले दिए हैं. सबसे खराब बात बीजेपी की सरकार में है कि इन्होंने भाईचारा खराब किया है. जींद उपचुनाव में हार के सवाल पर किरण चौधरी बचती नजर आई. किरण ने कहा कि जींद चुनाव एक अलग मसाला है. ये उपचुनाव गंदी राजनीति का शिकार हुआ है. अंदरूनी राजनीति को लेकर जो लोग बातें कर रहें हैं. जवाब भी उन्हें ही देना चाहिए.