चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. किरण चौधरी को हरियाणा इलेक्शन के लिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.
हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान
शुक्रवार को पार्टी महासचिव केसी वेणूगोपाल की तरफ से हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी की लिस्ट जारी की गई. जिसमें किरण चौधरी को चेयरपर्सन, पूर्व मंत्री आफताब अहमद को संयोजक और सेवादल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश गुप्ता को सह संयोजक बनाया गया है.
31 नेताओं को किया गया कमेटी में शामिल
हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में 31 लोगों को जगह मिली है. जिनमें कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सुरजेवाला, अजय यादव, गीता भुक्कल, करण सिंह दलाल और दीपेंद्र हुड्डा के नाम शामिल हैं. इसके अलावा केसी वेणूगोपाल की तरफ एक और लिस्ट जारी की गई है. जिसमें उन 9 नए नेताओं के नाम हैं जिन्हें हरियाणा चुनाव समिति में शामिल किया गया है.
हरियाणा चुनाव समिति में 9 नए नेता शामिल
हरियाणा चुनाव समिति में शामिल किए गए नए 9 नामों में पूर्व मंत्री अजय चौधरी, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री धर्मपाल राव, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, बिमला सरोहा, AICC सचिव आशीष दुआ और AICC सचिव विक्रम का नाम शामिल है.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर हुड्डा और सैलजा में जंग शुरू हो गई है: ज्ञानचंद गुप्ता
बता दें कि जब से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमान संभाली है. तब से ही हरियाणा चुनाव को देखते हुए हरियाणा कांग्रेस में कई तरह के बदलाव और नई कमेटियों का गठन किया जा रहा है. इससे पिछले दिनों स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया. इसके अलावा हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी का भी ऐलान किया था. जिसका अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को बनाया गया. वहीं अजय यादव को हरियाणा कैंपन कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख भी बनाया गया है.