चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बैंकों में भीड़ ना हो इसके लिए खट्टर ने सरकार ने अहम कदम उठाया है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अब लोग अपने तय समय अनुसार बैंक में जाकर अपना काम करवा पाएंगे.
बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए और बैंक शाखाओं में भारी भीड़ से बचने के लिए वित्त विभाग ने एक वेबसाइट लांच किया है, जो उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार टाइम स्लॉट के दौरान बैंक शाखाओं में जाने में सहयोग करेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, वी उमाशंकर, वित्तीय सलाहकार, वित्त विभाग किरण लेखा वालिया और संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति डी.के. जैन के साथ बैठक की.
ये है वेबसाइट
इस दौरान वेब आधारित http://bankslot.haryana.gov.in वेबसाइट लांच की, जो उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करेगा. इसके तहत ग्राहक चयनित टाइम-स्लॉट के अनुसार बैंक शाखाओं में जा पाएंगें और उन्हें डाक बैंक सेवा के माध्यम से घर पर कैश डिलीवरी की सेवा प्राप्त होगी, जिससे सामाजिक दूरी बनी रहेगी और गुणवत्ता सेवा वितरण हो पाएगी.
ये भी जानें-CORONA के खिलाफ जंग में पंचायतों ने करोड़ों रुपये दान करने का किया ऐलान
इस एप्लीकेशन की विशेषताओं के अनुसार बुक योर बैंक स्लॉट नागरिक शाखा के आईएफएससी कोड में प्रवेश खोज कर सकता है और बैंक शाखा में जाने के लिए तारीख और स्लॉट का चयन कर सकता है. स्लॉट को सफलतापूर्वक बुक करने के बाद, नागरिक उसी की रसीद डाउनलोड कर सकता है. इसी प्रकार, घर पर पोस्टल बैंक सेवा के द्वारा कैश डिलीवरी करवा सकता है.
बता दें कि आधार लिंक किए गए खाते से 1000 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ-साथ 10,000 रुपये की सीमा तक राशि निकालने का अनुरोध कर सकता है. सफलतापूर्वक विवरण भरने के बाद, नागरिक रसीद भी डाउनलोड कर सकता है. डाकघर नागरिक से संपर्क करेगा और घर पर नकदी की डिलीवरी की सुविधा देगा.