ETV Bharat / state

Khadak Mangoli Village Panchkula: खड़क मंगोली नदी में फंसी महिला की जान बचाने वालों को पुरस्कार का ऐलान, दी जायेगी 3.15 लाख रुपये की नगद राशि - चंडीगढ़ पंचकूला न्यूज

पंचकूला के खड़क मंगोली गांव (Khadak Mangoli Village Panchkula) में बहादुरी का परिचय देने वाले 15 लोगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुरस्कार देने का ऐलान किया है. इन सभी लोगों ने पंचकूला के खड़क मंगोली नदी में कार सहित फंसी एक महिला को बाहर निकाला था. सभी लोगों ने तेज बहाव में जान की परवाह ना करते हुए ये काम किया.

Khadak Mangoli river panchkula
khadak mangoli village panchkula
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिले के खड़क मंगोली गांव में नदी के तेज बहाव में कार सहित फंसी महिला की जान बचाने वाले 15 व्यक्तियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. महिला की जान बचाने का साहसिक कार्य करने में एक महिला समेत 15 लोग शामिल थे. सीएम ने सभी लोगों को कुल 3 लाख 15 हजार रुपये की नगद राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई महिला गाड़ी सहित नदी में बही...और फिर ऐसे हुआ चमत्कार

दरअसल 25 जून, 2023 की सुबह करीब 9:30 बजे पंचकूला जिले की एक महिला संगीता बजाज, एमडीसी पूजा करने के लिए गई थी और अपनी गाड़ी सहित खड़क मंगोली नदी में फंस गई थी. इसी दौरान अचानक से नदी में ज्यादा पानी आने के कारण महिला गाड़ी सहित नदी में बहने लगी. यह देखकर वहां मौजूद खड़क मंगोली के 15 व्यक्तियों (14 युवक व 1 युवती) ने हिम्मत का परिचय देते हुए महिला को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल लिया. इनके इस साहसिक कार्य की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

  • #WATCH हरियाणा: पंचकुला के खड़क मंगोली में बारिश के चलते नदी का पानी उफान पर आने के कारण एक गाड़ी नदी में बही। महिला ने नदी के किनारे गाड़ी खड़ी की थी। गाड़ी में सवार महिला को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से निकालने का प्रयास… pic.twitter.com/Vvt2C8pkuw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला की जान बचाने वाले व्यक्तियों में विक्रम, किशन, सोनू, सुनील, पप्पू कुमार, छोटे लाल, रक्षपाल सिंह चौहान, सलीम, महेन्द्र, जितेन्द्र, संजू, रणजीत, अनिल, बबलू और ममता शामिल हैं. खड़क मंगोली नदी में महिला के फंसने की खबर जैसे ही मिली, इन सभी लोगों ने जान पर खेलकर उसे बचाने में जुट गये. बाढ़ में फंसी महिला को निकालने के बाद ये खबर पूरे इलाके में फैल गई.

जब ये बात सरकार तक पहुंची तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरी की तारीफ करते हुए सभी व्यक्तियों को सम्मान देने का ऐलान किया. पुरस्कार के रूप में कुल 3 लाख 15 हजार रुपये दिये गये हैं. पंचकूला हरियाणा का पहाड़ी क्षेत्र है. हर साल यहां मानसून की बारिश के बाद खड़क मंगोली इलाके की नदी में बाढ़ के हालात बन जाते हैं. नदी में अचानक पानी आने से अक्सर लोगों को बचने का समय भी नहीं मिल पाता. ऐसा ही रविवार को हुआ, जब महिला अपनी कार के साथ नदी में फंस गई.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश, 30 जून तक भारी बरसात की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिले के खड़क मंगोली गांव में नदी के तेज बहाव में कार सहित फंसी महिला की जान बचाने वाले 15 व्यक्तियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है. महिला की जान बचाने का साहसिक कार्य करने में एक महिला समेत 15 लोग शामिल थे. सीएम ने सभी लोगों को कुल 3 लाख 15 हजार रुपये की नगद राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई महिला गाड़ी सहित नदी में बही...और फिर ऐसे हुआ चमत्कार

दरअसल 25 जून, 2023 की सुबह करीब 9:30 बजे पंचकूला जिले की एक महिला संगीता बजाज, एमडीसी पूजा करने के लिए गई थी और अपनी गाड़ी सहित खड़क मंगोली नदी में फंस गई थी. इसी दौरान अचानक से नदी में ज्यादा पानी आने के कारण महिला गाड़ी सहित नदी में बहने लगी. यह देखकर वहां मौजूद खड़क मंगोली के 15 व्यक्तियों (14 युवक व 1 युवती) ने हिम्मत का परिचय देते हुए महिला को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाल लिया. इनके इस साहसिक कार्य की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.

  • #WATCH हरियाणा: पंचकुला के खड़क मंगोली में बारिश के चलते नदी का पानी उफान पर आने के कारण एक गाड़ी नदी में बही। महिला ने नदी के किनारे गाड़ी खड़ी की थी। गाड़ी में सवार महिला को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से निकालने का प्रयास… pic.twitter.com/Vvt2C8pkuw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महिला की जान बचाने वाले व्यक्तियों में विक्रम, किशन, सोनू, सुनील, पप्पू कुमार, छोटे लाल, रक्षपाल सिंह चौहान, सलीम, महेन्द्र, जितेन्द्र, संजू, रणजीत, अनिल, बबलू और ममता शामिल हैं. खड़क मंगोली नदी में महिला के फंसने की खबर जैसे ही मिली, इन सभी लोगों ने जान पर खेलकर उसे बचाने में जुट गये. बाढ़ में फंसी महिला को निकालने के बाद ये खबर पूरे इलाके में फैल गई.

जब ये बात सरकार तक पहुंची तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरी की तारीफ करते हुए सभी व्यक्तियों को सम्मान देने का ऐलान किया. पुरस्कार के रूप में कुल 3 लाख 15 हजार रुपये दिये गये हैं. पंचकूला हरियाणा का पहाड़ी क्षेत्र है. हर साल यहां मानसून की बारिश के बाद खड़क मंगोली इलाके की नदी में बाढ़ के हालात बन जाते हैं. नदी में अचानक पानी आने से अक्सर लोगों को बचने का समय भी नहीं मिल पाता. ऐसा ही रविवार को हुआ, जब महिला अपनी कार के साथ नदी में फंस गई.

ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश, 30 जून तक भारी बरसात की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.