चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर केसी बांगड़ ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों की मांगों को पूरा करवाने के लिए निंरतर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही उप मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं का समाधान केंद्र सरकार से करवाएंगे.
केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी हमेशा किसानों की हिमायत करने वाली पार्टी है. ये पार्टी जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. दुष्यंत चौटाला इस मुद्दे को लेकर लगातार केद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
'दुष्यंत चौटाला जल्द करवाएंगे समाधान'
बांगड़ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देश में पहले किसानों के हिमायती नेता हैं. जिन्होंने आगे आकर ये कहा था कि किसानों की एसएसपी जारी है और हमेशा रहेगी, अगर इसपर कोई आंच आई तो वे सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल और महान किसान नेता छोटूराम भी कहते थे कि किसानों की आवाज तभी सुनी जा सकती है कि जब किसान की हिस्सेदारी सरकार में हो. आज उपमुख्यमंत्री इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई
केसी बांगड़ ने कहा कि आंदोलनरत किसान संगठनों और विपक्षी नेताओं की सबसे पहली मुख्य मांग एमएसपी को लिखित तौर पर शामिल करने की थी. जिसे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने निरंतर केंद्र सरकार से बातचीत कर पूरा करवाया. इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पार्टी प्रवक्ता दिलबाग नैन, पंचकूला जिला शहरी प्रधान ओपी सिहाग व ग्रामीण जिला प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे.