चंडीगढ़ः गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए आग हादसे में 20 से ज्यादा छात्रों की मौत के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. इसके लिए हर कोचिंग सेंटर का रियलिटी चेक कर सुरक्षा के इंतजाम देखे जा रहे हैं.
इसी कड़ी में आज प्रदेश के अग्नि शमन सुरक्षा पर स्थानीय निकाय विभाग की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने प्रदेश में सभी कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, स्टेडियम, होटल्स सहित तमाम इमारतों की फायर सेफ्टी जांच के आदेश दिए हैं.
जांच के लिए विभाग द्वारा गठित कमेटी 30 दिन में विभाग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आग से बचाने के लिए नई गाड़ियां और चार हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी प्रदेश सरकार खरीदेगी.