नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरी नगर इलाके के जेल रोड़ स्थित एक नामी मिठाई की शॉप पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक पर सवार दो बदमाश आये और दुकान में जाकर हवा में फायरिंग कर दी. इसके बाद दुकान के मालिक को बदमाशों ने एक पर्ची दी. मिली जानकारी के अनुसार उसमें लिखा था कि तुम्हें पहले 50 लाख देने थे, तुमने नहीं दिया. अब तुम्हें एक करोड़ देने होंगे और नहीं देने पर परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
बदमाशों ने अपने आपको फरीदाबाद के कौशल गैंग का सदस्य बताया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस की तरफ से एसएचओ से लेकर डीसीपी तक ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही पुलिस को इस बारे में रंगदारी मांगी जाने की शिकायत दी थी. बावजूद इसके पुलिस का बदमाशों तक पहुंचना तो दूर बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए दोबारा आकर ना सिर्फ धमकी दी बल्कि फायरिंग भी की.
बदमाशों ने खुद को बताया कौशल गैंग का सदस्य
ये वही कौशल गैंग है. जिसने कुछ महीने पहले फरीदाबाद में कांग्रेसी नेता की हत्या कर दी थी और बाद में गैंग पकड़ा गया था. कौशल गैंग का फरीदाबाद, गुरुग्राम और उसके आसपास के इलाकों में जबरदस्त खौफ है.
ये भी पढ़ें: हिसार एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार