ETV Bharat / state

करवा चौथ व्रत पर सुहागिनों ने बढ़ाई बाजार की रौनक, चंडीगढ़ में बाजार में गहने, कपड़े खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

Karwa Chauth 2023 आज करवा चौथ है. करवा चौथ को लेकर देश के अन्य शहरों के साथ-साथ चंडीगढ़ के भी विभिन्न बाजार में चूड़ी, ज्वैलरी और कपड़े की दुकानों पर भारी संख्या में महिलाएं पहुंची. मेहंदी लगवाने के लिए भी महिलाएं भारी संख्या में बाजार पहुंचीं. (crowd in chandigarh market karwa chauth shopping Karwa Chauth samagri)

Karwa Chauth 2023
करवा चौत का व्रत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:07 AM IST

करवा चौत का व्रत, चंडीगढ़ में बाजार गुलजार.

चंडीगढ़: करवा चौथ को लेकर महिलाओं ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. आज करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में करवा चौथ व्रत पर चंडीगढ़ में बाजार काफी गुलजार दिखाई दिए. पिछले कई दिनों से बाजार में भारी संख्या में महिलाएं दिखाई दे रही है. करवा चौथ को लेकर एक तरफ कई महिलाएं मेहंदी लगवाते नजर आई तो दूसरी तरफ कई महिलाएं सजने संवरने के लिए गहने, कॉस्मेटिक और कपड़ों की खरीदारी में जुटी रही.

करवा चौथ पर चंडीगढ़ में बाजार हुए गुलजार: चंडीगढ़ सेक्टर-22 मार्केट और सेक्टर- 19 मार्केट दुल्हन की तरह सजी हुई है. वहीं इस बार का करवा चौथ मनाने के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. सेक्टर-22 में करवा चौथ को लेकर बड़े-बड़े डिस्काउंट भी रखे गए हैं.

Karwa Chauth 2023
करवा चौत का व्रत को लेकर बाजार में भीड़.

रोज बीक रहे 200 से अधिक सूट: चंडीगढ़ सेक्टर- 22 मार्केट में दुकान लगाने वाले अतुल कुमार ने बताया कि उनके यहां से पिछले एक सप्ताह से रोजाना 200 से अधिक सूट की बिक्री हो रही है. वहीं, ज्यादातर सूट पाकिस्तानी डिजाइन के बिक रहे हैं. जिन पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है. इसके साथ ही महिलाएं हेवी दुपट्टा वाली सूट खरीदना चाहती हैं. करवा चौथ को लेकर लाल रंग भारी डिमांड में है. उसके बाद पीला, हरा और मैजेंटा रंग महिलाएं पसंद कर रही हैं.

बेसब्री से रहता है करवा चौथ का इंतजार: मेहंदी लगवा रही महिलाओं ने बताया करवा चौथ एक ऐसा व्रत है जिसके लिए अपने साज शृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहता. सेक्टर- 46 की रहने वाली सुनीता ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर शॉपिंग कर ली है, कपड़े के हिसाब से मैचिंग ज्वैलरी बाकी है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ साल में एक बार आता है और इसका लंबे समय से बेसब्री से इंतजार रहता है. इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं.

पिछले 30 साल से मना रही हैं करवा चौथ: चंडीगढ़ की रहने वाली सुरिंदर ने बताया कि वह पिछले 30 साल से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. मंगलवार 31 अक्टूबर देर शाम तक उन्होंने मेहंदी के अलावा और किसी भी तरह की खरीदारी नहीं की थी. कपड़े, गहने और अन्य जरूरी सामान खरीदने को लेकर सुरिंदर काफी उत्साहित दिखाई दे रहीं थीं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, जानिए क्या है इसका महत्व?

चंडीगढ़ में मेहंदी के रेट: चंडीगढ़ में जगह-जगह मार्केट के किनारे बैठ महिलाएं और पुरुष करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के हाथ में मेहंदी लगाते दिखाई दिए. चंडीगढ़ में इस समय मेहंदी लगाने का रेट ₹40 से लेकर 2200 तक का है. आकाश पिछले 8 साल से चंडीगढ़ मार्केट में मेहंदी लगा रहे हैं. आकाश कहते हैं 'हमारे यहां पर हाथ पूरे हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने के फिक्स रेट हैं. ऐसे में अगर कोई महिला अपनी मनपसंद का डिजाइन बनवाना चाहती है तो हम उनकी पसंदीदा डिजाइन उनके हाथों में लगा देते हैं. वहीं, लड़कियां अपने हाथ पर काम मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो उसका रेट कम है. अगर वह पूरे हाथ पैर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो उसका रेट ज्यादा है.'

ये भी पढ़ें: 1 November 2023 Rashifal : जानिए कैसा बीतेगा महीने का पहला दिन, इस दैनिक राशिफल में

करवा चौत का व्रत, चंडीगढ़ में बाजार गुलजार.

चंडीगढ़: करवा चौथ को लेकर महिलाओं ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. आज करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में करवा चौथ व्रत पर चंडीगढ़ में बाजार काफी गुलजार दिखाई दिए. पिछले कई दिनों से बाजार में भारी संख्या में महिलाएं दिखाई दे रही है. करवा चौथ को लेकर एक तरफ कई महिलाएं मेहंदी लगवाते नजर आई तो दूसरी तरफ कई महिलाएं सजने संवरने के लिए गहने, कॉस्मेटिक और कपड़ों की खरीदारी में जुटी रही.

करवा चौथ पर चंडीगढ़ में बाजार हुए गुलजार: चंडीगढ़ सेक्टर-22 मार्केट और सेक्टर- 19 मार्केट दुल्हन की तरह सजी हुई है. वहीं इस बार का करवा चौथ मनाने के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. सेक्टर-22 में करवा चौथ को लेकर बड़े-बड़े डिस्काउंट भी रखे गए हैं.

Karwa Chauth 2023
करवा चौत का व्रत को लेकर बाजार में भीड़.

रोज बीक रहे 200 से अधिक सूट: चंडीगढ़ सेक्टर- 22 मार्केट में दुकान लगाने वाले अतुल कुमार ने बताया कि उनके यहां से पिछले एक सप्ताह से रोजाना 200 से अधिक सूट की बिक्री हो रही है. वहीं, ज्यादातर सूट पाकिस्तानी डिजाइन के बिक रहे हैं. जिन पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है. इसके साथ ही महिलाएं हेवी दुपट्टा वाली सूट खरीदना चाहती हैं. करवा चौथ को लेकर लाल रंग भारी डिमांड में है. उसके बाद पीला, हरा और मैजेंटा रंग महिलाएं पसंद कर रही हैं.

बेसब्री से रहता है करवा चौथ का इंतजार: मेहंदी लगवा रही महिलाओं ने बताया करवा चौथ एक ऐसा व्रत है जिसके लिए अपने साज शृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहता. सेक्टर- 46 की रहने वाली सुनीता ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर शॉपिंग कर ली है, कपड़े के हिसाब से मैचिंग ज्वैलरी बाकी है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ साल में एक बार आता है और इसका लंबे समय से बेसब्री से इंतजार रहता है. इसलिए इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं.

पिछले 30 साल से मना रही हैं करवा चौथ: चंडीगढ़ की रहने वाली सुरिंदर ने बताया कि वह पिछले 30 साल से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं. मंगलवार 31 अक्टूबर देर शाम तक उन्होंने मेहंदी के अलावा और किसी भी तरह की खरीदारी नहीं की थी. कपड़े, गहने और अन्य जरूरी सामान खरीदने को लेकर सुरिंदर काफी उत्साहित दिखाई दे रहीं थीं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, जानिए क्या है इसका महत्व?

चंडीगढ़ में मेहंदी के रेट: चंडीगढ़ में जगह-जगह मार्केट के किनारे बैठ महिलाएं और पुरुष करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के हाथ में मेहंदी लगाते दिखाई दिए. चंडीगढ़ में इस समय मेहंदी लगाने का रेट ₹40 से लेकर 2200 तक का है. आकाश पिछले 8 साल से चंडीगढ़ मार्केट में मेहंदी लगा रहे हैं. आकाश कहते हैं 'हमारे यहां पर हाथ पूरे हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने के फिक्स रेट हैं. ऐसे में अगर कोई महिला अपनी मनपसंद का डिजाइन बनवाना चाहती है तो हम उनकी पसंदीदा डिजाइन उनके हाथों में लगा देते हैं. वहीं, लड़कियां अपने हाथ पर काम मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो उसका रेट कम है. अगर वह पूरे हाथ पैर मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो उसका रेट ज्यादा है.'

ये भी पढ़ें: 1 November 2023 Rashifal : जानिए कैसा बीतेगा महीने का पहला दिन, इस दैनिक राशिफल में

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.