ETV Bharat / state

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने माना, अनाज रखने के लिए गोदामों में नहीं है पर्याप्त जगह - बारिश

खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज की माने तो पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.

मंत्री जी को है ज्ञान का अभाव या फिसल गई जुबान ! बोले- '3 साल में नहीं हुआ अन्न का एक भी दाना खराब'
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 9:12 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अनाज का रखरखाव राम भरोसे है. लेकिन प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज को लगता है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.

क्लिक कर सुने क्या बोले मंत्री जी

'3 साल में अन्न का एक भी दाना नहीं हुआ खराब'
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में कवर गोदामों की कमी है, जिसके चलते हैं अनाज को खुले में रखना पड़ता है. हालांकि उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है. सरकार की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में साइलो सिस्टम की जरूरत है. जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:ओपी चौटाला ने मांगी 4 हफ्ते की पैरोल, दिया इस खास वजह का हवाला

लगता है मंत्री जी को अपने विभाग के आंकड़ों का ज्ञान नहीं है, या फिर सरकार की उपब्धियां गिनाते-गिनाते उनकी जुबान ही फिसल गई, क्योंकि सच क्या है ये हम आपको अपनी स्पेशल सीरीज 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए दिखा ही रहे हैं.

चंडीगढ़: उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अनाज का रखरखाव राम भरोसे है. लेकिन प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कंबोज को लगता है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है.

क्लिक कर सुने क्या बोले मंत्री जी

'3 साल में अन्न का एक भी दाना नहीं हुआ खराब'
कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में कवर गोदामों की कमी है, जिसके चलते हैं अनाज को खुले में रखना पड़ता है. हालांकि उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ है. सरकार की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं. कर्णदेव कंबोज ने कहा कि प्रदेश में साइलो सिस्टम की जरूरत है. जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.

ये भी पढ़े:ओपी चौटाला ने मांगी 4 हफ्ते की पैरोल, दिया इस खास वजह का हवाला

लगता है मंत्री जी को अपने विभाग के आंकड़ों का ज्ञान नहीं है, या फिर सरकार की उपब्धियां गिनाते-गिनाते उनकी जुबान ही फिसल गई, क्योंकि सच क्या है ये हम आपको अपनी स्पेशल सीरीज 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए दिखा ही रहे हैं.

Intro:मानसून दस्तक दे रहा है और ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अनाज के रखरखाव के लिए सरकार के इंतजाम आहट राम भरोसे हैं साथ ही 3 साल में अनाज न खराब होने के दावे भी जरूर सामने हैं । अनाज के रखरखाव को लेकर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री करण देव कंबोज ने हरियाणा में अनाज के रखरखाव को लेकर स्पष्ट कर दिया है के कवर गोदाम की कमी है जिसके चलते हैं अनाज को खुले में रखना पड़ता है हालांकि करण देव कंबोज ने कहा कि खुले में अनाज के लिए बड़े इंतजाम की जरूरत रहती है । कामदेव कंबोज ने कहा कि 3 साल में एक भी दाना बरसात के कारण खराब नहीं होने दिया गया है हालांकि वह यह भी कहते नजर आए के खुले में अनाज खराब होने की संभावनाएं भी बनी रहती हैं । करण देव कंबोज ने कहा कि साइलो सिस्टम की जरूरत है जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है ।


Body:मानसून दस्तक दे रहा है और ऐसे में हरियाणा में कवर गोदाम की भारी कमी है । अनाज के रखरखाव के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है । करण देव कंबोज खुद मान चुके हैं कि कवर को दाम ना होने के चलते खुले में अनाज को रखना पड़ता है जिसके चलते हैं अनाज खराब होने की सम्भावनाएं बनी रहती है । कंबोज ने कहा कि कवर गोदाम ना होने के चलते अनाज को खुले में रखना पड़ता है जिसके लिए बड़े इंतजाम आपकी जरूरत रहती है । उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले हैं इस बार अनाज की मात्रा भी बढ़ी है । उन्होंने कहा कि सरकार जब से बनी है बाजरा सरसों समय सूरजमुखी की भी खरीद की है और इन सब चीजों के लिए गोडाउन की जरूरत पड़ती है क व गोदामों की लिमिट है जिसके चलते खुले में अनाज को रखना पड़ता है । कंबोज ने कहा कि साइलो सिस्टम की जरूरत है साइलो सिस्टम में लेबर की जरूरत नहीं रहती दूसरी तरफ तापमान भी मेंटेन किया जा सकता है उन्होंने कहा कि दो लाख मैट्रिक टन का अदानी ग्रुप की तरफ से ढांडा में लगाया गया है । उन्होंने कहा कि अनाज को बचाने के लिए इस तरह की तकनीक को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि ज्यादा समय तक अनाज को ज्यादा संख्या में स्टोर किया जा सके ।
बाइट - कर्ण देव कंबोज , खाद्यय एवं आपूर्ति राज्यमंत्री


Conclusion:फिलहाल मानसून के सीजन में अनाज भीगे का या नहीं यह स्पष्ट होगा मानसून के बाद ही क्योंकि खुद हरियाणा के खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री कह चुके हैं कि खुले में अनाज खराब होने की संभावना बनी रहती है और कवर गोदाम की कमी है जिसके चलते अनाज को खुले में रखना पड़ता है हालांकि वह यह भी कहते नजर आए कि खुले में अनाज को लेकर अपने स्तर पर बड़े प्रयास करने पड़ते हैं ताकि खुले में अनाज ना भीगे ।
Last Updated : Jul 13, 2019, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.