चंडीगढ़: बैंगलोर में 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इस चैंपियनशिप के डिस्कस थ्रों में हरियाणा की बेटी कर्मज्योति दलाल ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. कर्मज्योति की इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री मनोहर ने ट्विटर हैंडल पर कर्मज्योति को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 'बैंगलोर में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 2021 में हरियाणा की बेटी व प्रदेश के खेल विभाग में कोच कर्मज्योति दलाल को डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप देश-प्रदेश की दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा का काम कर रही हैं'.