चंडीगढ़: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में राशन उपभोक्ताओं के नामों में गलती के कारण समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है. इस पर उपभोक्ताओं की शिकायतें आ रही हैं.
आम लोगों की समस्या को दूर करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय दिया गया है, जिससे जल्द से जल्द लोगों की समस्या को दूर किया जा सके. फिलहाल मंत्री ने लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री ने कहा कि विभाग जल्दी ही अपना सर्वर खरीदेगा, जिससे डिपो होल्डर को वितरण प्रणाली संबंधी और अन्य ऑनलाइन समस्याओं के निवारण में आसानी होगी. साथ ही डिपो होल्डरों को 20 तारीख तक राशन बांटने के कठोर निर्देश भी दिए गए हैं.