चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रेवाड़ी और जींद जिले के स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद उन स्कूलों को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
स्कूली बच्चों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जब शिक्षा मंत्री से प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक एसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी और फिर उसके बाद फैसला लिया जाएगा.
आपको बता दें कि मंगलवार को रेवाड़ी जिले के कुंड गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय के 34 छात्रों में से 19 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और एक साथ 19 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. वहीं जिले में स्थित अन्य सरकारी स्कूलों में कुछ बच्चों समेत अध्यापक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी में 78 छात्र पॉजिटिव, शिक्षा मंत्री बोले 'कोरोना के डर से पूरा सिस्टम बंद नहीं कर सकते'
इस मामले पर बुधवार को शिक्षा मंत्री ने एक बैठक के दौरान कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चौकसी को बढ़ा दी गई है और एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि खतरा और ना बढ़े. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना की वजह से सारे सिस्टम को बंद नहीं किया जा सकता.