चंडीगढ़: प्रदेश में किसानों के 3 घंटे के चक्का जाम पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. प्रदेशभर में शांतिपूर्वक आंदोलन रहा जो अच्छी बात है. कृषि कानून किसानों के हित में है, आंदोलन किसान के पूरी तरह से खिलाफ है. किसानों के द्वारा किसानों के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके पीछे कौन सी ताकतें हैं ये अलग बात है.
ये भी पढे़ं- भिवानी: कल कितलाना टोल पर होने वाले पंचायती मेले में पहुंचेंगे राकेश टिकैत
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सीएए को लेकर जैसे गलतफहमी पैदा की गई उसी तरह से इस आंदोलन में भी पूरी तरह से गलतफहमी पैदा की गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके पीछे की ताकतों को कृषि कानूनों की पूरी है, लेकिन किसानों को कानून की पूरी जानकारी नहीं है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, कुछ ऐसे बीते 3 घंटे
कंवरपार गुर्जर ने कहा कि जो लोग नागरिका कानून का विरोध कर रहे थे वही लोग इस आंदोलन के पीछे खड़े हैं. योगेंद्र यादव और मेघा पाटकर ने भी सीएए का विरोध किया था, लेकिन आज वो किसान बन गए हैं. किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. धीरे-धीरे इन सबकी पोलपट्टी खुलेगी.