चंडीगढ़: कांग्रेस ने एक फिर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर स्पीकर पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब इन हाउस नैना चौटाला ने माना है कि वो इनेलो पार्टी से अलग हैं तो ये अपने आप में खुद लिखित में ही है. जबकि स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को सेफ बताया है.
वहीं, जब इस विषय पर विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक नैना चौटाला व अन्य किसी की ओर से लिखित में नहीं दिया गया है. अगर लिखित में दिया जाता तो कोई कार्रवाई की जाती, इसलिए अभी स्थिति पुरानी जैसी ही बनी रहेगी.