ETV Bharat / state

हरियाणा की बेटी कल्पना चावला की तय थी मौत, फिर भी उनको नासा ने अंतरिक्ष में क्यों भेजा? - haryana ki beti

साल 2003 में 1 फरवरी को उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा आखिरी यात्रा साबित हुई. उसी दिन कोलंबिया अंतरिक्ष यान, जिसमें कल्पना अपने 6 साथियों के साथ थीं, पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया. देखते ही देखते अंतरिक्ष यान के अवशेष टेक्सस शहर पर बरसने लगे.

कल्पना चावला
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 6:55 AM IST

चंडीगढ़: जिस हरियाणा को बेटियों को पैदा करने से पहले ही मार दिए जाने के लिए जाना जाता था. उसी प्रदेश की बेटी थी कल्पना चावला, अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला. 1 फरवरी, 2003 को कल्पना चावला का निधन हुआ था.

वह अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थीं. कल्पना ने न सिर्फ अंतरिक्ष की दुनिया में उपलब्धियां हासिल कीं, बल्कि तमाम छात्र-छात्राओं को सपने जीना सिखाया.

दूसरी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान हुआ हादसा

भले ही 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया स्पेस शटल के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ कल्‍पना की उड़ान रुक गई लेकिन आज भी वह दुनिया के लिए एक मिसाल हैं. उनके वे शब्द सत्य हो गए जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूं”.

साल 2003 में 1 फरवरी को उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा आखिरी यात्रा साबित हुई. उसी दिन कोलंबिया अंतरिक्ष यान, जिसमें कल्पना अपने 6 साथियों के साथ थीं, पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया. देखते ही देखते अंतरिक्ष यान के अवशेष टेक्सस शहर पर बरसने लगे.

undefined

भाई-बहनों मे थी सबसे छोटी

उनका जन्म वैसे तो 17 मार्च, 1962 को हुआ था लेकिन ऑफिशल जन्म तिथि 1 जुलाई, 1961 दर्ज करवाई गई थी ताकि उनके दाखिले में आसानी हो. करनाल में बनारसी लाल चावला और मां संजयोती के घर 17 मार्च 1962 को जन्मीं कल्पना अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं.

शुरुआती पढ़ाई करनाल के टैगोर बाल निकेतन में हुई. जब वह आठवीं क्लास में पहुंचीं तो उन्होंने अपने पिता से इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की. पिता उन्हें डॉक्टर या टीचर बनाना चाहते थे. परिजनों का कहना है कि बचपन से ही कल्पना की दिलचस्पी अंतरिक्ष और खगोलीय परिवर्तन में थी. वह अकसर अपने पिता से पूछा करती थीं कि ये अंतरिक्षयान आकाश में कैसे उड़ते हैं? क्या मैं भी उड़ सकती हूं? पिता बनारसी लाल उनकी इस बात को हंसकर टाल दिया करते थे.

पहली यात्रा में 372 छंटे रहीं अंतरिक्ष में

उन्होंने अंतरिक्ष की प्रथम उड़ान एसटीएस-87 कोलंबिया शटल से संपन्न की. इसकी अवधि 19 नवंबर 1997 से 5 दिसंबर 1997 थी. अंतरिक्ष की पहली यात्रा के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे बिताए और पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी की. इस सफल मिशन के बाद कल्पना ने अंतरिक्ष के लिए दूसरी उड़ान कोलंबिया शटल 2003 से भरी.

undefined

कल्पना की दूसरी और आखिरी उड़ान 16 जनवरी, 2003 को स्पेस शटल कोलम्बिया से शुरू हुई. यह 16 दिन का अंतरिक्ष मिशन था, जो पूरी तरह से विज्ञान और अनुसंधान पर आधारित था. 1 फरवरी 2003 को धरती पर वापस आने के क्रम में यह यान पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया. 2003 में इस घटना में कल्पना के साथ 6 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की भी मौत हो गई थी.


पहले ही तय हो गई थी कल्पना चावला की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया स्पेस शटल के उड़ान भरते ही पता चल गया था कि ये सुरक्षित जमीन पर नहीं उतरेगा, तय हो गया था कि सातों अंतरिक्ष यात्री मौत के मुंह में ही समाएंगे. फिर भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई. इसका खुलासा मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर ने किया था.

अपनी यात्रा के दौरान कल्पना ने चंडीगढ़ के छात्रों के लिए एक संदेश भी भेजा था. संदेश में उन्होंने कहा था,'सपनों को सफलता में बदला जा सकता है. इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास दूरदृष्टि, साहस और लगातार प्रयास करने की लगन हो. आप सभी को जीवन में ऊंची उड़ान के लिए शुभकामनाएं'.

undefined

छात्रों को ऊंची उड़ान भरने की शुभकामना देने वाली कल्पना फिर धरती पर वापस नहीं आ सकी. आगे चलकर अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक छोटे सौर पिंड का नाम कल्पना चावला रख दिया. ऐसे में कल्पना अंतरिक्ष से लेकर धरती तक अब भी हमारे बीच जीवित सी लगती हैं.

चंडीगढ़: जिस हरियाणा को बेटियों को पैदा करने से पहले ही मार दिए जाने के लिए जाना जाता था. उसी प्रदेश की बेटी थी कल्पना चावला, अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला. 1 फरवरी, 2003 को कल्पना चावला का निधन हुआ था.

वह अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थीं. कल्पना ने न सिर्फ अंतरिक्ष की दुनिया में उपलब्धियां हासिल कीं, बल्कि तमाम छात्र-छात्राओं को सपने जीना सिखाया.

दूसरी अंतरिक्ष यात्रा के दौरान हुआ हादसा

भले ही 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया स्पेस शटल के दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ कल्‍पना की उड़ान रुक गई लेकिन आज भी वह दुनिया के लिए एक मिसाल हैं. उनके वे शब्द सत्य हो गए जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूं”.

साल 2003 में 1 फरवरी को उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा आखिरी यात्रा साबित हुई. उसी दिन कोलंबिया अंतरिक्ष यान, जिसमें कल्पना अपने 6 साथियों के साथ थीं, पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया. देखते ही देखते अंतरिक्ष यान के अवशेष टेक्सस शहर पर बरसने लगे.

undefined

भाई-बहनों मे थी सबसे छोटी

उनका जन्म वैसे तो 17 मार्च, 1962 को हुआ था लेकिन ऑफिशल जन्म तिथि 1 जुलाई, 1961 दर्ज करवाई गई थी ताकि उनके दाखिले में आसानी हो. करनाल में बनारसी लाल चावला और मां संजयोती के घर 17 मार्च 1962 को जन्मीं कल्पना अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं.

शुरुआती पढ़ाई करनाल के टैगोर बाल निकेतन में हुई. जब वह आठवीं क्लास में पहुंचीं तो उन्होंने अपने पिता से इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की. पिता उन्हें डॉक्टर या टीचर बनाना चाहते थे. परिजनों का कहना है कि बचपन से ही कल्पना की दिलचस्पी अंतरिक्ष और खगोलीय परिवर्तन में थी. वह अकसर अपने पिता से पूछा करती थीं कि ये अंतरिक्षयान आकाश में कैसे उड़ते हैं? क्या मैं भी उड़ सकती हूं? पिता बनारसी लाल उनकी इस बात को हंसकर टाल दिया करते थे.

पहली यात्रा में 372 छंटे रहीं अंतरिक्ष में

उन्होंने अंतरिक्ष की प्रथम उड़ान एसटीएस-87 कोलंबिया शटल से संपन्न की. इसकी अवधि 19 नवंबर 1997 से 5 दिसंबर 1997 थी. अंतरिक्ष की पहली यात्रा के दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 372 घंटे बिताए और पृथ्वी की 252 परिक्रमाएं पूरी की. इस सफल मिशन के बाद कल्पना ने अंतरिक्ष के लिए दूसरी उड़ान कोलंबिया शटल 2003 से भरी.

undefined

कल्पना की दूसरी और आखिरी उड़ान 16 जनवरी, 2003 को स्पेस शटल कोलम्बिया से शुरू हुई. यह 16 दिन का अंतरिक्ष मिशन था, जो पूरी तरह से विज्ञान और अनुसंधान पर आधारित था. 1 फरवरी 2003 को धरती पर वापस आने के क्रम में यह यान पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश करते ही टूटकर बिखर गया. 2003 में इस घटना में कल्पना के साथ 6 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की भी मौत हो गई थी.


पहले ही तय हो गई थी कल्पना चावला की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया स्पेस शटल के उड़ान भरते ही पता चल गया था कि ये सुरक्षित जमीन पर नहीं उतरेगा, तय हो गया था कि सातों अंतरिक्ष यात्री मौत के मुंह में ही समाएंगे. फिर भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई. इसका खुलासा मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर ने किया था.

अपनी यात्रा के दौरान कल्पना ने चंडीगढ़ के छात्रों के लिए एक संदेश भी भेजा था. संदेश में उन्होंने कहा था,'सपनों को सफलता में बदला जा सकता है. इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास दूरदृष्टि, साहस और लगातार प्रयास करने की लगन हो. आप सभी को जीवन में ऊंची उड़ान के लिए शुभकामनाएं'.

undefined

छात्रों को ऊंची उड़ान भरने की शुभकामना देने वाली कल्पना फिर धरती पर वापस नहीं आ सकी. आगे चलकर अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक छोटे सौर पिंड का नाम कल्पना चावला रख दिया. ऐसे में कल्पना अंतरिक्ष से लेकर धरती तक अब भी हमारे बीच जीवित सी लगती हैं.

पानीपत 8-2-19
स्लग--पानीपत रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ,4 फाइल 
रिपोर्ट-राजेश कुमार

एंकर--पानीपत पुलिस के हर चेक पोस्ट पर रिश्वतखोरी का खेल पूरी रात चलता है यहां हर नाके पर ट्रैक्टर से लेकर ट्रक जीप हर वाहन चालक से रिश्वत के पैसों की उगाई की जाती है देर रात कुछ तस्वीरें हमने पानीपत पुलिस की अपने कैमरे में कैद की पानीपत पुलिस के  ज्यादातर संवेदनशील नाकों का रियलिटी चेक हमने किया यह पहली तस्वीर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर की है जहां से हजारों की संख्या में रोजाना वाहन हरियाणा से यूपी और यूपी से हरियाणा में आते हैं हर वाहन चालक से यहां पर रुपए वसूले जाते हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं जैसे ही एक ट्रक हरियाणा की सीमा के अंदर एंट्री करता है तो उसे किस प्रकार से रिश्वत ली जा रही है

वीओ--अवैध वसूली का खेल पूरी रात चलता है। खाकी वाले पूरी रात वसूली करते है। ऐसे में तो ये भी तय है। कोई भी सन्दिग्ध बॉर्डर क्रोस आसानी से कर सकता है।क्योंकि पुलिस वालों को ड्यूटी से नही पेसो से मतलब है।
वीओ-अब दूसरी तस्वीर जींद रोड पर नारा चेक पोस्ट की है यहा भी उगाही की जा रही है लेकिन यहां बात सस्ते में निपट गयी। सिर्फ 50 रुपये में ही बात बन गयी हमने कहा कि कही आगे भी कोई रोक न दे तो ये जनाब पूरे रास्ते की गारंटी लेते हैं कि कोई भी उनके वाहन को नहीं रोकेगा। 

वीओ-अब तीसरी तस्वीर देखिये इस नाके पर भी पुलिस वाले उगाही कर रहे है। कुल मिलाकर अवैध वसूली पानीपत पुलिस पूरी रात करती है।ओर अफसर कहते है हमारी पुलिस रात को मुस्तेदी से ड्यूटी कर रही है। सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस की असली सेवा सुरक्षा क्या है ये आप समझ सकते है। 

बाइट-सतीश कुमार डीएसपी 

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/47d880f25777b2d0621df14d15d50d3c20190208103212/506e87b5b27d232429844d0ed66f3efb20190208103212/4ac069
4 files 
8-2-19 PANIPAT RISHWAT KOR POLICEKARMI BYTE-SATISH KUMAR 4.wmv 
8-2-19 PANIPAT RISHWAT KOR POLICEKARMI 2.mp4 
8-2-19 PANIPAT RISHWAT KOR POLICEKARMI 3.mp4 
8-2-19 PANIPAT RISHWAT KOR POLICEKARMI 1.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.