ETV Bharat / state

Junior Women Coach Sexual Harassment Case: जूनियर महिला कोच छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह को सताने लगा गिरफ्तारी का डर

junior women coach sexual harassment case महिला जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह को अब गिरफ्तारी का डर सताने लगा है. महिला कोच ने एक बार फिर से संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(woman coach molested in haryana minister Sandeep Singh)

junior women coach sexual harassment case minister sandeep singh fears arrest
जूनियर महिला कोच छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तारी का डर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 12:01 PM IST

चंडीगढ़: महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले हरियाणा के राज्य मंत्री एवं पूर्व मशहूर हॉकी खिलाड़ी सरदार संदीप सिंह को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. कोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्री संदीप ने जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. कुछ महीने पहले मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. वहींं, अब इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. इस मामले में 16 सितंबर को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.

जानिए क्या है पूरा मामला?: जूनियर महिला कोच ने 26 दिसंबर 2022 को हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. इसके बाद जूनियर महिला कोच ने 30 दिसंबर 2022 को मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में FIR दर्ज कराया था. वहीं, 31 दिसंबर 2023 को मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया था. केस दर्ज होने के 7 महीने बाद भी चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई थी. जूनियर कोच की शिकायत पर राजनीति तेज होते ही संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय का पदभार सीएम मनोहर लाल को सौंप दिया था. हालांकि संदीप सिंह अभी भी मंत्री बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच का आरोप, बाथरूम में की जबरदस्ती, KISS करने की कोशिश की, सैलजा बोली- पीड़िता अकेली नहीं

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की मनोहर लाल सरकार को चेतावनी: बता दें कि जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह (haryana minister sandeep singh) पर एक बार फिर से कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के बयान सामने आने पर सूबे में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा है, ''मुख्यमंत्री जी सुनिए इस बेटी की पीड़ा को, किस तरह से आपके मंत्री ने इसे हरास किया. ये सुनने के बाद भी क्या आप यही कहेंगे, "इस्तीफा नहीं लिया जाएगा"? अगर ऐसा है तो आपसे ज्यादा संवेदनहीन कोई नहीं हो सकता और फिर आपको एक मिनट भी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. एक और बात मुख्यमंत्री जी इस बेटी को इंसाफ मिलकर रहेगा, इसे अकेला समझने की भूल मत करिएगा, मैं हरियाणा की बेटी के साथ हमेशा खड़ी मिलूंगी'

महिला कोच ने एक बार फिर लगाया संदीप सिंह पर आरोप: पिछले दिनों जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए इंसाफ की मांग की थी. इसके अलावा जूनियर कोच के पद से निलंबित किए जाने पर भी महिला कोच ने कहा कि बिना किसी कारण के पद से निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Junior Woman Coach Suspended: मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित, खेल विभाग ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़: महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामले हरियाणा के राज्य मंत्री एवं पूर्व मशहूर हॉकी खिलाड़ी सरदार संदीप सिंह को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है. कोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्री संदीप ने जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ मामले में चंडीगढ़ कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. कुछ महीने पहले मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने कोच के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था. वहींं, अब इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है. इस मामले में 16 सितंबर को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.

जानिए क्या है पूरा मामला?: जूनियर महिला कोच ने 26 दिसंबर 2022 को हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. इसके बाद जूनियर महिला कोच ने 30 दिसंबर 2022 को मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में FIR दर्ज कराया था. वहीं, 31 दिसंबर 2023 को मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया था. केस दर्ज होने के 7 महीने बाद भी चंडीगढ़ पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर नहीं कर पाई थी. जूनियर कोच की शिकायत पर राजनीति तेज होते ही संदीप सिंह ने खेल मंत्रालय का पदभार सीएम मनोहर लाल को सौंप दिया था. हालांकि संदीप सिंह अभी भी मंत्री बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: मंत्री संदीप सिंह पर जूनियर महिला कोच का आरोप, बाथरूम में की जबरदस्ती, KISS करने की कोशिश की, सैलजा बोली- पीड़िता अकेली नहीं

कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की मनोहर लाल सरकार को चेतावनी: बता दें कि जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह (haryana minister sandeep singh) पर एक बार फिर से कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के बयान सामने आने पर सूबे में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर लिखा है, ''मुख्यमंत्री जी सुनिए इस बेटी की पीड़ा को, किस तरह से आपके मंत्री ने इसे हरास किया. ये सुनने के बाद भी क्या आप यही कहेंगे, "इस्तीफा नहीं लिया जाएगा"? अगर ऐसा है तो आपसे ज्यादा संवेदनहीन कोई नहीं हो सकता और फिर आपको एक मिनट भी पद पर रहने का कोई हक नहीं है. एक और बात मुख्यमंत्री जी इस बेटी को इंसाफ मिलकर रहेगा, इसे अकेला समझने की भूल मत करिएगा, मैं हरियाणा की बेटी के साथ हमेशा खड़ी मिलूंगी'

महिला कोच ने एक बार फिर लगाया संदीप सिंह पर आरोप: पिछले दिनों जूनियर महिला कोच ने मंत्री संदीप सिंह पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए इंसाफ की मांग की थी. इसके अलावा जूनियर कोच के पद से निलंबित किए जाने पर भी महिला कोच ने कहा कि बिना किसी कारण के पद से निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Junior Woman Coach Suspended: मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच निलंबित, खेल विभाग ने जारी किया आदेश

Last Updated : Sep 5, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.