ETV Bharat / state

APMC कमेटी में दो और बीजेपी विधायकों की एंट्री, कांग्रेस विधायकों ने दिया था इस्तीफा - apmc act amendment committee

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन को लेकर बनाई गई कमेटी में अपने ही दो विधायकों को शामिल कर लिया है. कृषि मंत्री जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का नाम कमेटी में रखा गया है.

jp dalal and ghanshyam das arora in apmc act amendment committee
jp dalal and ghanshyam das arora in apmc act amendment committee
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई थी. जिसमें से कांग्रेस के 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह सरकार ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का नाम कमेटी में रखा है.

दरअसल, कांग्रेस शुरुआत से ही कृषि कानूनों के विरोध में रही है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात कहकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाई. कांग्रेस की तरफ से कमेटी में विधायक किरण चौधरी और विधायक बीबी बत्रा को शामिल किया गया.

jp dalal and ghanshyam das arora in apmc act amendment committee
नोटिस.

ये भी पढे़ं- कैथल: बिना NOC के गोदाम में रखा था 79,100 हजार लीटर ज्वलनशील तेल, छापेमारी में हुआ सीज़

इसके बाद दोनों कांग्रेस विधायकों ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस विधायकों का ये कहना था कि वो कृषि कानूनों का विरोध करते हैं और संशोधन से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाना और इससे कम में बात नहीं होगी.

अब कौन-कौन है कमेटी में?

एपीएमएस एक्ट मे संशोधन के लिए जो कमेटी बनाई गई है अब उसमें नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव, गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर कुमार सिंगला, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, लोहारू से बीजेपी विधायक जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई थी. जिसमें से कांग्रेस के 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह सरकार ने कृषि मंत्री जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का नाम कमेटी में रखा है.

दरअसल, कांग्रेस शुरुआत से ही कृषि कानूनों के विरोध में रही है. इसी बीच हरियाणा सरकार ने एपीएमसी एक्ट में संशोधन की बात कहकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाई. कांग्रेस की तरफ से कमेटी में विधायक किरण चौधरी और विधायक बीबी बत्रा को शामिल किया गया.

jp dalal and ghanshyam das arora in apmc act amendment committee
नोटिस.

ये भी पढे़ं- कैथल: बिना NOC के गोदाम में रखा था 79,100 हजार लीटर ज्वलनशील तेल, छापेमारी में हुआ सीज़

इसके बाद दोनों कांग्रेस विधायकों ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस विधायकों का ये कहना था कि वो कृषि कानूनों का विरोध करते हैं और संशोधन से कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाना और इससे कम में बात नहीं होगी.

अब कौन-कौन है कमेटी में?

एपीएमएस एक्ट मे संशोधन के लिए जो कमेटी बनाई गई है अब उसमें नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव, गुरुग्राम से बीजेपी विधायक सुधीर कुमार सिंगला, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, लोहारू से बीजेपी विधायक जेपी दलाल और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.