नई दिल्ली: सेना की वर्दी किसे नहीं लुभाती, अगर आपकी उम्र और हुनर जरूरी अर्हताओं को पूरा करती हैं तो भारतीय सेना की नए पदों पर भर्ती (Indian Army jobs) के जरिए देश सेवा का एक मौका आपको मिल सकता है. भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए युवाओं के पास सुनहरा मौका है.
इसके लिए भारतीय सेना में मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (MIRC), अहमदनगर, महाराष्ट्र, रक्षा मंत्रालय के तहत कुक, धोबी (MTS), सफाईवाला, नाई और LDC के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 45 पदों को भरा जाएगा. आवेदन के लिए आज यानी 12 फरवरी अंतिम तिथि है, ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन करें. आइये भर्ती के लिए रिक्त पदों के विवरण को जानते हैं:
![Indian Army jobs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14443763_thu-1.jpg)
क्या है आयु सीमा: भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आयु सीमा में होना जरूरी है. अगर उम्मीदवार सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग से हो तो उसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं अगर उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से हो तो उसके लिए 18 से 28 वर्ष की आयु निर्धारित है. ऐसे ही अगर उम्मीदवार एससी/एसटी वर्ग का हो तो उसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है. बता दें कि भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन स्टेप की होगी, पहली लिखित परीक्षा, फिर प्रैक्टिकल और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा. आइये योग्यता मानदंड समझते हैं:
![Indian Army jobs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14443763_thu-2.jpg)
योग्यता मानदंड
![Indian Army jobs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14443763_thu-3.jpg)
उम्मीदवारों को बता दें कि पदों के हिसाब से तय वेतन भी निर्धारित किए गए हैं, जिसमें कुक और एलडीसी पद के लिए रु. 19900-63200/- निर्धारित है. वहीं अन्य पदों के लिए रु. 18000-56900/- है. नीचे भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी दिया गया है, देखिए...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप