चंडीगढ़: कृषि कानूनों पर जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली के तेवर नरम होने लग गए हैं. देवेंद्र सिंह बबली ने कृषि कानूनों पर अब यू टर्न ले लिया है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर मैं किसानों के साथ खड़ा हूं. फसलों की खरीद में एमएसपी खत्म नहीं होगी और मैं इन कृषि कानूनों के समर्थन में हूं.
इस्तीफा देने के बयान पर कायम रहने के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि मेरे हलके के डेढ़ लाख लोगों ने मुझे यहां चुन कर भेजा है. जल्द ही इन सभी लोगों का एक सम्मेलन बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. पार्टी से इस्तीफा देने के सवाल पर बबली ने कहा कि मैंने किसानों से कहा था कि अगर मेरे इस्तीफा देने से कोई समाधान होता है तो मैं तैयार हूं.
उन आखिर में कहा कि जल्द ही मैं किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से चंडीगढ़ में मुलाकात करुंगा और किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जाएगा. बता दे जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने चंडीगढ़ पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:-हिसार के बाल सुधार गृह में जेल स्टाफ पर हमला कर 17 बाल कैदी भागे, सभी पुलिस नाके एक्टिव