चंडीगढ़: देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmers protest) की बीच शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में जेजेपी की हाई लेवल मीटिंग (jjp meeting chandigarh)चंडीगढ़ में हुई है. जिसकी अध्यक्षता डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की. डिप्टी सीएम के अलावा इस बैठक में देवेंद्र बबली और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले हैं. शुक्रवार को जेजेपी इस मामले में अपना स्टैंड साफ कर सकती है.
बैठक के बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को किसानों के साथ हुए विवाद के बारे में बता दिया है. शुक्रवार को वो इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष भी अपना पक्ष रखेंगे.
बता दें कि देवेंद्र बबली ने शुरुआत में किसान आंदोलन का ना सिर्फ समर्थन किया था बल्कि पार्टी छोड़ने का ऐलान भी किया था. इसके अलावा उन्होंने जेजेपी से किसानों के लिए बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेने की भी मांग की थी. हालांकि बाद में देवेंद्र बबली ने अपने सुर बदल लिए थे, जिसके बाद से प्रदेश के किसान उनका विरोध कर रहे हैं.
क्या है देवेंद्र सिंह बबली मामला?
मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन विधायक नहीं पहुंचे.
ये पढ़ें- जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत
कुछ देर बाद किसानों को पता चला कि देवेंद्र बबली किसी ओर इलाके में मौजूद हैं. किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए. विधायक देवेंद्र बबली का काफिला देख किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. किसानों के विरोध से स्तिथि तनावपूर्ण हो गई.
ये पढ़ें- जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...
देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया. जिसके बाद विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की. अगले कुछ ही मिनट में वहीं स्थिति और बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल आए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.