चंडीगढ़: कोरोना महामारी में पीड़ितों की सहायता के लिए अब तक जननायक जनता पार्टी ने साढ़े 63 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का काम किया है. इसमें 51 लाख रुपये पार्टी फंड द्वारा कोरोना राहत में दिए गए.
बाकी 12 लाख रुपये पार्टी से जुड़े नेताओं और समाज सेवकों का योगदान रहा. वहीं कोरोना राहत के लिए पार्टी के विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन और पार्टी से जुड़े 27 पूर्व विधायकों ने अपने एक महीने की पेंशन दी है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर कैथल जिले के सैक्टर अट्ठारह की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना महामारी से निपटने व पीड़ितों की सहायता के लिए 1,00,000 की राशि दान की.
इसके अलावा, कोरोना राहत के लिए पंचकूला से जोरा सिंह ने 51,000, पंचकूला सैक्टर-20 से वीरेंद्र सिंहल ने 11,000 का सहयोग किया. वहीं पंचकूला जिले से जेजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद के सदस्य भाग सिंह दमदमा और नाथूसरी चौपटा ने ब्लॉक समिति के सदस्य महेंद्र सिंह ने अपने एक 1 साल का मानदेय कोरोना राहत कोष में देने के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा..