चंडीगढ़: जेजेपी नेता अजय चौटाला ने एक बार फिर उनको इनेलो से निकाने जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल ओपी चौटाला ने बीते दिनों ये बयान दिया कि उन्होंने अभय चौटाला और अजय चौटाला को साथ बैठाकर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन अजय चौटाला पार्टी छोड़ने को लेकर उतारु थे, इसलिए अजय चौटाला को पार्टी से निकाला गया.
'मेरा क्या दोष था ?'
ओपी चौटाला के इस बयान पर अजय चौटाला ने साफ कहा कि गोहाना रैली में दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए. उनको पार्टी ने निकालने का नोटिस दिया गया, लेकिन मैं तो ओपी चौटाला के साथ जेल में था मुझपर क्या आरोप थे या मेरा क्या दोष था जो मुझे भी पार्टी से निकाला गया.
अजय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला ने जो भी कुछ उनको लेकर कहा है वो निराधार है. उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है. अजय चौटाल ने ये भी कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में नोटिस दिया जाता है. क्या एक्शन लिया जाएगा ये बताया जाएगा, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं किया गया.
बरोदा उपचुनाव पर क्या बोले अजय चौटाला ?
बरोदा उपाचुनाव को लेकर अजय चौटाला काफी आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियां आपस में चर्चा करेंगी और विजयी उम्मीदवार को बरोदा से चुनाव लड़वाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जीत हमारी ही होगी. जब अजय चौटाला से ये पूछा गया कि बरोदा सीट इनेलो का अच्छा खासा वर्चस्व है, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पिछले चुनाव के आंकड़ें देख लें उससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाती है.
'कांग्रेस भी करे डिजिटल रैली'
हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा बीजेपी की वर्चुअल रैली पर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. विपक्ष का कहना कि बीजेपी जनता के पैसों को बर्बाद कर राजनीतिक फायदा लेने में लगी है. इस पर अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को डिजिटल रैली करने से कौन रोक रहा है. डिजिटल जमाना है कांग्रेस भी जनसंवाद के लिए डिजिटल रैली करे उन्हें किसी ने नहीं रोका है.
'उप मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है'
प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल से कितना संतुष्ट हैं ? इस सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि मैं इस सरकार की कार्यप्रणाली से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं. इन विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने सराहनीय कदम उठाए हैं और काम किया है. वहीं जो भी कमियां रह गई हैं उनको भी पूरा करने का काम किया जाएगा. उप मुख्यमंत्री भी सरकार का हिस्सा हैं और बखूबी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
ये भी पढ़ें- क्या बरोदा उपचुनाव में बीजेपी का होगा उम्मीदवार और जेजेपी करेगी समर्थन? जानिए इनसाइड स्टोरी