ETV Bharat / state

चंडीगढ़: भारी संख्या में चीका देवीलाल पार्क में एकत्रित हुआ जाट समाज - haryana news in hindi

गुहला हल्का में इन दिनों जाट समुदाय के लोग भारी संख्या में चीका के देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया.

चंड़ीगढ़
भारी संख्या में चीका देवीलाल पार्क में एकत्रित हुआ जाट समाज
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: गुहला हल्का में इन दिनों जाट समुदाय के लोग भारी संख्या में चीका के देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जाट समुदाय से अवतार सिंह सीडा, नंबरदार एसोसिएशन कैथल से एडवोकेट जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज चीका के देवी लाल पार्क में तमाम हल्का गुहला से जाट समाज से बड़े नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में पहुंचे. इस बैठक में जाट समुदाय ने हल्का गुहला में हल्का स्तर पर जाट धर्मशाला बनवाने की मांग मौजूदा सरकार के समक्ष रखी जायेगी. जिसको लेकर जाट समुदाय के लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया.

इसके साथ साथ हल्का गुहला से आए जाट समाज के लोगों ने नगरपालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि से बात कर जाट धर्मशाला के लिए जगह देने की भी गुहार लगाई. हल्का गुहला में आज तक इस तरह की मांग नहीं रखी गई लेकिन अब ये मांग जोरों शोरों से उठाई जा रही है.

भारी संख्या में चीका देवीलाल पार्क में एकत्रित हुआ जाट समाज, देखें वीडियो

छोटू राम संस्था का होगा निर्माण

जाट धर्मशाला द्वारा चीका में पढ़ाई करने वाले तमाम हरियाणा के कोने- कोने से और अलग-अलग राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सकें. इसके साथ-साथ बैठक में जाट समाज के बुजुर्गों और नौजवानों द्वारा सर छोटू राम के नाम से एक संस्था का निर्माण करने बारे भी विचार-विमर्श किया गया. ये संस्था धर्मशाला में आने वाले यात्रियों के लिए रखरखाव का प्रबंध करेगी. हल्का गुहला से जाट समुदाय के लोगों के साथ चीका से कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और जिन्होंने सर छोटू राम के नाम से बनने वाले संस्था व धर्मशाला के बारे में अपने विचार बैठक में मौजूद लोगों से सांझा किए. इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: मीटर रिडिंग में गड़बड़ी मिली तो रिडर्स पर होगा पुलिस केस, निगम ने लिया संज्ञान

चंडीगढ़: गुहला हल्का में इन दिनों जाट समुदाय के लोग भारी संख्या में चीका के देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जाट समुदाय से अवतार सिंह सीडा, नंबरदार एसोसिएशन कैथल से एडवोकेट जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज चीका के देवी लाल पार्क में तमाम हल्का गुहला से जाट समाज से बड़े नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में पहुंचे. इस बैठक में जाट समुदाय ने हल्का गुहला में हल्का स्तर पर जाट धर्मशाला बनवाने की मांग मौजूदा सरकार के समक्ष रखी जायेगी. जिसको लेकर जाट समुदाय के लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया.

इसके साथ साथ हल्का गुहला से आए जाट समाज के लोगों ने नगरपालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि से बात कर जाट धर्मशाला के लिए जगह देने की भी गुहार लगाई. हल्का गुहला में आज तक इस तरह की मांग नहीं रखी गई लेकिन अब ये मांग जोरों शोरों से उठाई जा रही है.

भारी संख्या में चीका देवीलाल पार्क में एकत्रित हुआ जाट समाज, देखें वीडियो

छोटू राम संस्था का होगा निर्माण

जाट धर्मशाला द्वारा चीका में पढ़ाई करने वाले तमाम हरियाणा के कोने- कोने से और अलग-अलग राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सकें. इसके साथ-साथ बैठक में जाट समाज के बुजुर्गों और नौजवानों द्वारा सर छोटू राम के नाम से एक संस्था का निर्माण करने बारे भी विचार-विमर्श किया गया. ये संस्था धर्मशाला में आने वाले यात्रियों के लिए रखरखाव का प्रबंध करेगी. हल्का गुहला से जाट समुदाय के लोगों के साथ चीका से कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और जिन्होंने सर छोटू राम के नाम से बनने वाले संस्था व धर्मशाला के बारे में अपने विचार बैठक में मौजूद लोगों से सांझा किए. इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: मीटर रिडिंग में गड़बड़ी मिली तो रिडर्स पर होगा पुलिस केस, निगम ने लिया संज्ञान

Intro:
गुहला चीका

गुहला हल्का में इन दिनों जाट समुदाय के लोग भारी संख्या में चीका के देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए जाट समुदाय से अवतार सिंह सीडा , नंबरदार एसोसिएशन कैथल से एडवोकेट जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज चीका के देवी लाल पार्क में तमाम हल्का गुहला से जाट समाज से बड़े नेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में पहुंचे इस बैठक में जाट समुदाय ने हल्का गुहला में हल्का स्तर पर जाट धर्मशाला बनवाने की मांग मौजूदा सरकार के समक्ष रखी जायेगी । जिसको लेकर जाट समुदाय के लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया । इसके साथ साथ हल्का गुहला से आए जाट समाज के लोगों ने नगरपालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि से बात कर जाट धर्मशाला के लिए जगह देने की भी गुहार लगाई । हल्का गुहला में आज तक इस तरह की मांग नहीं रखी गई लेकिन अब यह मांग जोरों शोरों से उठाई जा रही है जाट धर्मशाला द्वारा चीका में पढ़ाई करने वाले तमाम हरियाणा के कोने कोने से व अलग-अलग राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सकें ।इसके साथ साथ बैठक में जाट समाज के बुजुर्गों व नौजवानों द्वारा सर छोटू राम के नाम से एक संस्था का निर्माण करने बारे भी विचार-विमर्श किया गया । यह संस्था धर्मशाला में आने वाले यात्रियों के लिए रखरखाव का प्रबंध करेगी । हल्का गुहला से जाट समुदाय के लोगों के साथ चीका से कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और जिन्होंने सर छोटू राम के नाम से बनने वाले संस्था व धर्मशाला के बारे में अपने विचार बैठक में मौजूद लोगों से सांझा किए ।इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।Body:चीका में नगर पालिका क्षेत्र में हल्का गुहला के जाट समुदाय ने हल्का स्तर पर धर्मशाला बनाने की नगर पार्षद नगर पालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि के समक्ष रखी मांगConclusion:Hr_01a_gck_hlka str pr jat dharmshala ki mang _hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.