चंडीगढ़: गुहला हल्का में इन दिनों जाट समुदाय के लोग भारी संख्या में चीका के देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जाट समुदाय से अवतार सिंह सीडा, नंबरदार एसोसिएशन कैथल से एडवोकेट जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज चीका के देवी लाल पार्क में तमाम हल्का गुहला से जाट समाज से बड़े नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में पहुंचे. इस बैठक में जाट समुदाय ने हल्का गुहला में हल्का स्तर पर जाट धर्मशाला बनवाने की मांग मौजूदा सरकार के समक्ष रखी जायेगी. जिसको लेकर जाट समुदाय के लोगों के साथ विचार विमर्श किया गया.
इसके साथ साथ हल्का गुहला से आए जाट समाज के लोगों ने नगरपालिका चेयर पर्सन प्रतिनिधि से बात कर जाट धर्मशाला के लिए जगह देने की भी गुहार लगाई. हल्का गुहला में आज तक इस तरह की मांग नहीं रखी गई लेकिन अब ये मांग जोरों शोरों से उठाई जा रही है.
छोटू राम संस्था का होगा निर्माण
जाट धर्मशाला द्वारा चीका में पढ़ाई करने वाले तमाम हरियाणा के कोने- कोने से और अलग-अलग राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवा सकें. इसके साथ-साथ बैठक में जाट समाज के बुजुर्गों और नौजवानों द्वारा सर छोटू राम के नाम से एक संस्था का निर्माण करने बारे भी विचार-विमर्श किया गया. ये संस्था धर्मशाला में आने वाले यात्रियों के लिए रखरखाव का प्रबंध करेगी. हल्का गुहला से जाट समुदाय के लोगों के साथ चीका से कई वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे और जिन्होंने सर छोटू राम के नाम से बनने वाले संस्था व धर्मशाला के बारे में अपने विचार बैठक में मौजूद लोगों से सांझा किए. इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- चरखी दादरी: मीटर रिडिंग में गड़बड़ी मिली तो रिडर्स पर होगा पुलिस केस, निगम ने लिया संज्ञान