चंडीगढ़ः जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले के मामले में चंडीगढ़ में एसोसिएशन के पूर्व कैशियर एहसान अहमद मिर्जा से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की और इस दौरान उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय इससे पहले इसी मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से भी पूछताछ कर चुका है.
मामले में चार मुख्य आरोपी हैं, जिनमें जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, तत्कालीन जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कैशियर एहसान अहमद मिर्जा और एक बैंक एग्जीक्यूटिव बशीर अहमद मिसगर शामिल हैं.
यह मामला साल 2015 का है जब मजीद अहमद डार ने साल 2015 में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले को लेकर एक पीआईएल दायर की थी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. माजिद अहमद डार कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और वह रणजी ट्रॉफी के लिए कोच और सेलेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.