यमुनानगर: अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आयोजन 14 से 16 फरवरी तक किया जाएगा. इस महोत्सव का उद्घाटन 14 फरवरी को सुबह 11 बजे सरस्वती उदगम स्थल आदिबद्री में 21 कुंडीया हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ होगा. 15 फरवरी का कार्यक्रम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में और 16 फरवरी का कार्यक्रम सरस्वती तीर्थ पिहोवा में आयोजित किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को लेकर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए.
अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2021 का आगाज
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को आदिबद्री में 11 बजे सरस्वती उदगम स्थल पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद सरस्वती सरोवर पर 21 कुंडीया हवन यज्ञ किया जाएगा. फिर दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक भडारा आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक पौधा रोपण करने के बाद 3 बजे से 4 बजे तक कार्यक्रम के मुख्यातिथि और प्रतिभागी सरस्वती उदगम स्थल, सरस्वती तीर्थ, सरस्वती जल दर्शन, हर्बल पार्क, सोम नदी एरिया और कैदार नाथ मंदिर की परिक्रमा करेंगे.
ये भी पढ़िए: पेट्रोल पंप पर कम माप से ग्राहक परेशान, अधिकारी कह रहे हैं सभी ईमानदार, देखिए ये रिपोर्ट
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने इस आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी और सभी कार्य 10 फरवरी तक पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दोपहर 3 बजे वो खुद संबंधित अधिकारियों के साथ सरस्वती महोत्सव आयोजन स्थल का दौरा करके वहां पर किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा करेंगी.