ETV Bharat / state

कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला - अभय चौटाला इनेलो कालका ऐलनाबाद चुनाव

चंडीगढ़ में अभय चौटाला ने बताया कि उनकी पार्टी कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है.

INLD will contest in kalka and ellenabad elections says abhay chautala
अभय चौटाला कालका ऐलनाबाद चुनाव
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:39 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो नेता चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने बताया कि हम कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे. कालका हलके के 36 गांवों का दौरा हो चुका है और 10 अप्रैल तक एक-एक गांव और वार्ड में जाऊंगा.

अभय ने दावा किया कि लोगों में आईएनएलडी के प्रति उत्साह है. उन्होंने कहा कि लोग हमारी बात सुनकर भरोसा दिलाते हैं कि वो आईएनएलडी के साथ खड़े हैं और बीजेपी-जेजेपी के लोगों को गांव में घुसने भी नहीं देंगे.

कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला

बीजेपी-आरएसएस के षडयंत्र का परिणाम है स्कूलों को बंद करना: अभय चौटाला

बीजेपी सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश के एक हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंद करने पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके पीछे सरकार की मंशा है कि गांव का बच्चा अनपढ़ रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की हमेशा से एक सोच रही है कि लोगों को अनपढ़ और गरीब रखा जाए. इसलिए केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए हैं ताकि किसानों को कमजोर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: अभय चौटाला बोले- सदन में कांग्रेस ने नहीं रखी किसानों की बात, सिर्फ 8 मिनट ही किसानों पर बोले हुड्डा

आंदोलन को हिंसक सत्ता में बैठे लोग बनाते हैं: अभय

विरोध प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को होने वाले नुकसान की वसूली आंदोलनकारियों से करने वाले कानून पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि कोई भी आंदोलन हिंसक नहीं होता. आंदोलन को हिंसक सत्ता में बैठे लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि असल में तो ये कानून बीजेपी पर लागू होना चाहिए. जिसने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे खुदवा दिए थे.

ये भी पढ़ें: मनोहर सरकार के बजट पर अभय का निशाना, कहा- सरकार ने प्रदेश पर बढ़ाया कर्जा

निंदा प्रस्ताव पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी गठबंधन को चुनकर सत्ता में बिठाया था, लेकिन ये उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इसलिए निंदा प्रस्ताव भी सरकार को खुद के खिलाफ लेकर आना चाहिए था.

सरकार कर रही किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश: अभय चौटाला

बॉर्डर पर किसानों द्वारा पक्के मकान बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो अस्थायी मकान हैं. बीजेपी गठबंधन सरकार पक्का मकान कहकर आंदोलनरत किसानों के बदनाम करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि वो टिकरी बार्डर पर 50 बेड का अस्पताल बनवा रहे हैं. जिसकी ओपनिंग 24 मार्च को की जानी है. वो भी टेंट के अंदर है और उसका प्लेटफार्म भी अस्थायी है. आंदोलन खत्म होते ही उसे वहां से हटा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेजेपी नेता नंदलाल बेनीवाल ने अभय चौटाला के आरोपों को सिरे से नकारा, मानहानि का केस दर्ज करवाने की कही बात

'सरकार खेलों में घोल रही जाति का जहर'

स्पोर्टस स्कूल की जगह यूनिवर्सिटी बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अगर यूनिवर्सिटी बनानी है तो अलग से जमीन अधिग्रहण करके स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बना सकती है, लेकिन बीजेपी खेलों में भी जात-पात का जहर घोल रही है. हमारे गांव के बच्चे जब मेडल जीतकर आते हैं तो उन्हें प्राइज देते हुए भी इनको दिक्कत होती है. वहां भी 35 बनाम 1 का भेदभाव करते हैं. खिलाड़ी किसी जाति विशेष का न होकर प्रदेश और देश की शान होता है.

चंडीगढ़: इनेलो नेता चंडीगढ़ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने बताया कि हम कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से चुनाव लड़ेंगे. कालका हलके के 36 गांवों का दौरा हो चुका है और 10 अप्रैल तक एक-एक गांव और वार्ड में जाऊंगा.

अभय ने दावा किया कि लोगों में आईएनएलडी के प्रति उत्साह है. उन्होंने कहा कि लोग हमारी बात सुनकर भरोसा दिलाते हैं कि वो आईएनएलडी के साथ खड़े हैं और बीजेपी-जेजेपी के लोगों को गांव में घुसने भी नहीं देंगे.

कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला

बीजेपी-आरएसएस के षडयंत्र का परिणाम है स्कूलों को बंद करना: अभय चौटाला

बीजेपी सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश के एक हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंद करने पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके पीछे सरकार की मंशा है कि गांव का बच्चा अनपढ़ रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस की हमेशा से एक सोच रही है कि लोगों को अनपढ़ और गरीब रखा जाए. इसलिए केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून बनाए हैं ताकि किसानों को कमजोर किया जा सके.

ये भी पढ़ें: अभय चौटाला बोले- सदन में कांग्रेस ने नहीं रखी किसानों की बात, सिर्फ 8 मिनट ही किसानों पर बोले हुड्डा

आंदोलन को हिंसक सत्ता में बैठे लोग बनाते हैं: अभय

विरोध प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को होने वाले नुकसान की वसूली आंदोलनकारियों से करने वाले कानून पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि कोई भी आंदोलन हिंसक नहीं होता. आंदोलन को हिंसक सत्ता में बैठे लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि असल में तो ये कानून बीजेपी पर लागू होना चाहिए. जिसने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे खुदवा दिए थे.

ये भी पढ़ें: मनोहर सरकार के बजट पर अभय का निशाना, कहा- सरकार ने प्रदेश पर बढ़ाया कर्जा

निंदा प्रस्ताव पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी गठबंधन को चुनकर सत्ता में बिठाया था, लेकिन ये उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इसलिए निंदा प्रस्ताव भी सरकार को खुद के खिलाफ लेकर आना चाहिए था.

सरकार कर रही किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश: अभय चौटाला

बॉर्डर पर किसानों द्वारा पक्के मकान बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो अस्थायी मकान हैं. बीजेपी गठबंधन सरकार पक्का मकान कहकर आंदोलनरत किसानों के बदनाम करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि वो टिकरी बार्डर पर 50 बेड का अस्पताल बनवा रहे हैं. जिसकी ओपनिंग 24 मार्च को की जानी है. वो भी टेंट के अंदर है और उसका प्लेटफार्म भी अस्थायी है. आंदोलन खत्म होते ही उसे वहां से हटा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जेजेपी नेता नंदलाल बेनीवाल ने अभय चौटाला के आरोपों को सिरे से नकारा, मानहानि का केस दर्ज करवाने की कही बात

'सरकार खेलों में घोल रही जाति का जहर'

स्पोर्टस स्कूल की जगह यूनिवर्सिटी बनाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अगर यूनिवर्सिटी बनानी है तो अलग से जमीन अधिग्रहण करके स्पोर्टस यूनिवर्सिटी बना सकती है, लेकिन बीजेपी खेलों में भी जात-पात का जहर घोल रही है. हमारे गांव के बच्चे जब मेडल जीतकर आते हैं तो उन्हें प्राइज देते हुए भी इनको दिक्कत होती है. वहां भी 35 बनाम 1 का भेदभाव करते हैं. खिलाड़ी किसी जाति विशेष का न होकर प्रदेश और देश की शान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.