ETV Bharat / state

इनेलो महिला विंग ने हरियाणा के राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग

इनेलो महिला विंग ने महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में (cabinet minister sandeep singh) आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा.

inld general secretary sunaina chautala
inld general secretary sunaina chautala
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:59 PM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा देवी और पार्टी प्रधान सचिव सुनैना चौटाला प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा राजभवन पहुंची. कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग को लेकर उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. इनेलो महिला विंग की तरफ से कहा गया कि महिला कोच ने कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना (female coach molestation case) का आरोप लगाया है. इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी खेल मंत्री संदीप सिंह (cabinet minister sandeep singh) ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. वो अब भी मंत्री पद की सारी सुविधाएं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चाहिए था कि इतने गंभीर आरोप लगने और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तुरंत मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं ना कहीं खेल मंत्री को बचाते हुए नजर आए. एफआईआर दर्ज होने और पीड़िता के बयान के बाद भी अभी तक पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: साढ़े 4 घंटे हुई संदीप सिंह से पूछताछ, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग

महिला विंग ने राज्यपाल से कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह (sunaina chautala on sandeep singh) को बर्खास्त करने की मांग की है. ताकि संदीप सिंह के खिलाफ चल रही जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद इनेलो की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर खेल मंत्री द्वारा ही महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाएगा, तो महिलाएं कैसे आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनेलो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा देवी और पार्टी प्रधान सचिव सुनैना चौटाला प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा राजभवन पहुंची. कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग को लेकर उन्होंने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा. इनेलो महिला विंग की तरफ से कहा गया कि महिला कोच ने कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना (female coach molestation case) का आरोप लगाया है. इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी खेल मंत्री संदीप सिंह (cabinet minister sandeep singh) ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. वो अब भी मंत्री पद की सारी सुविधाएं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चाहिए था कि इतने गंभीर आरोप लगने और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद तुरंत मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए था, लेकिन मुख्यमंत्री कहीं ना कहीं खेल मंत्री को बचाते हुए नजर आए. एफआईआर दर्ज होने और पीड़िता के बयान के बाद भी अभी तक पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: साढ़े 4 घंटे हुई संदीप सिंह से पूछताछ, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग

महिला विंग ने राज्यपाल से कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह (sunaina chautala on sandeep singh) को बर्खास्त करने की मांग की है. ताकि संदीप सिंह के खिलाफ चल रही जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद इनेलो की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर खेल मंत्री द्वारा ही महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाएगा, तो महिलाएं कैसे आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इनेलो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.