ETV Bharat / state

इनेलो विधायक अभय चौटाला दूसरी बार विधानसभा से निष्कासित, स्पीकर को आपत्तिजनक शब्द कहने का आरोप - हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला (INLD MLA Abhay Singh Chautala) को एक बार फिर विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया है. एक सवाल पूछने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ उनकी बहस हो गई. आरोप है कि बहस के दौरान उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्द कह दिये.

INLD MLA Abhay Singh Chautala
अभय चौटाला विधानसभा से निष्कासित
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को दूसरी बार सदन से एक दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है. दरअसल अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हरियाणा के डार्क जोन में भूमिगत जल स्तर को सुधारने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल पूछा था.

अभय चौटाला के इस सवाल पर मंत्री की तरफ से जवाब देने के बाद अभय चौटाला जब सदन में बोल रहे थे तो विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके सवाल को लेकर आपत्ति उठाई और कहा कि आप सप्लीमेंट्री सवाल पूछें. इसी को लेकर अभय सिंह चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बहस शुरू हो गई और अभय चौटाला ने कुछ आपत्तिजनक शब्द स्पीकर को कह दिए.

इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. अभय चौटाला ने कहा कि जब भी सदन का कोई सदस्य सवाल पूछता है तो स्पीकर को मंत्री की बजाए सदस्य का साथ देना चाहिए. चौटाला ने स्पीकर पर निष्पक्ष काम न करने का आरोप लगाया. आखिर में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय सिंह चौटाला को एक दिन के लिए निष्कासित करते हुए सदन से बाहर भेज दिया. एक बार तो सदन में अभय सिंह चौटाला को बाहर निकालने के लिए मार्शल तक पहुंच गए गये थे.

इस बहस के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि भविष्य में कोई इस तरह के शब्दों का सदन में इस्तेमाल करता है तो इसे अवमानना माननी चाहिए. बता दें कि अभय चौटाला को बजट सत्र के पहले चरण में भी दो दिन के लिए निष्कासित किया गया था. उनके और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए आरोपों को लेकर स्पीकर और अभय चौटाला में तीखी बहस हो गई थी. अभय चौटाला ने इस दौरान कुछ अपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अभी तक के सत्र में अभय चौटाला को कुल 3 दिन के लिए नेम किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा भतीजे में हुआ विवाद, अभय चौटाला दो दिन के लिए निष्कासित

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को दूसरी बार सदन से एक दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है. दरअसल अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हरियाणा के डार्क जोन में भूमिगत जल स्तर को सुधारने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल पूछा था.

अभय चौटाला के इस सवाल पर मंत्री की तरफ से जवाब देने के बाद अभय चौटाला जब सदन में बोल रहे थे तो विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनके सवाल को लेकर आपत्ति उठाई और कहा कि आप सप्लीमेंट्री सवाल पूछें. इसी को लेकर अभय सिंह चौटाला और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बहस शुरू हो गई और अभय चौटाला ने कुछ आपत्तिजनक शब्द स्पीकर को कह दिए.

इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही. अभय चौटाला ने कहा कि जब भी सदन का कोई सदस्य सवाल पूछता है तो स्पीकर को मंत्री की बजाए सदस्य का साथ देना चाहिए. चौटाला ने स्पीकर पर निष्पक्ष काम न करने का आरोप लगाया. आखिर में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अभय सिंह चौटाला को एक दिन के लिए निष्कासित करते हुए सदन से बाहर भेज दिया. एक बार तो सदन में अभय सिंह चौटाला को बाहर निकालने के लिए मार्शल तक पहुंच गए गये थे.

इस बहस के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यदि भविष्य में कोई इस तरह के शब्दों का सदन में इस्तेमाल करता है तो इसे अवमानना माननी चाहिए. बता दें कि अभय चौटाला को बजट सत्र के पहले चरण में भी दो दिन के लिए निष्कासित किया गया था. उनके और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए आरोपों को लेकर स्पीकर और अभय चौटाला में तीखी बहस हो गई थी. अभय चौटाला ने इस दौरान कुछ अपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अभी तक के सत्र में अभय चौटाला को कुल 3 दिन के लिए नेम किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट की जमीन को लेकर चाचा भतीजे में हुआ विवाद, अभय चौटाला दो दिन के लिए निष्कासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.