चंडीगढ़: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर विधानसभा में अपना इस्तीफा भेज दिया है. इससे पहले भी ई-मेल के माध्यम से अभय चौटाला की तरफ से सशर्त इस्तीफा भेजा था. वहीं अभय चौटाला ने आज फिर अपना इस्तीफा विधानसभा में भिजवाया है. इस बार भी अभय चौटाला ने किसानों की बात को रखते हुए इस्तीफे में कहा है कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती तो इसे उनका इस्तीफा समझा जाए.
विधानसभा में भेजे गए इस्तीफे में अभय चौटाला ने लिखा है कि पिछले 50 दिन से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान ठंड और बारिश के चलते अभी तक 70 किसानों ने अपनी शहादत दे दी है.
ये भी पढे़ं- ये ज्ञानचंद गुप्ता और बीजेपी वाले कच्छाधारी लोग बहुत बदमाश हैं: अभय चौटाला
अभय ने अपने इस्तीफे में कहा है कि केंद्र सरकार बार-बार किसानों के मामले पर बैठक कर टालमटोल कर रही है. अभय ने लिखा है कि अगर 26 जनवरी तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती है जो 27 जनवरी से उनका ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा स्वीकार किया जाए.
क्या इस बार होगा इस्तीफा मंजूर?
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहले ही कह चुके हैं कि इस्तीफे में किसी तरह की शर्त नहीं मानी जा सकती. शर्त के साथ इस्तीफा मंजूर नहीं होगा. विधानसभा स्पीकर कह चुके हैं कि अगर कोई सदस्य इस्तीफा देता है तो उसे स्पष्ट लिखना होगा कि वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. फिलहाल ये देखने वाली बात होगी कि इस बार अभय चौटाला का इस्तीफा मंजूर होता है या नहीं.