चंडीगढ़: इनेलो से बीजेपी में शामिल होने वाले और इंद्री हलके से बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, इनेलो ने बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप के खिलाफ राज्यसभा में अर्जी डालने का मन बना लिया है.
मुश्किल में बीजेपी विधायक राम कुमार कश्यप
बता दें कि इंद्री से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार कश्यप ने इनेलो छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. जिस वक्त राम कुमार कश्यप ने चुनाव लड़ा उस वक्त ना सिर्फ वो इनेलो नेता थे बल्कि वो इनेलो से राज्यसभा सांसद भी थे. उन्होंने बिना राज्यसभा पद से इस्तीफा दिए चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक भी बन गए.
विधायक की शपथ लेने के बाद दिया इस्तीफा
जिस वक्त राम कुमार कश्यप इनेलो से बीजेपी में शामिल हुए, उस वक्त उनके करीब 1 साल का राज्यसभा का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उन्होंने बिना इस्तीफा दिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. बाद में हरियाणा विधानसभा में बतौर बीजेपी विधायक शपथ लेने के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया.
ये भी फिर: निर्दलीयों ने मांगी हरियाणा मंत्रिमंडल में जगह, दिल्ली में 5 विधायकों ने बनाई रणनीति
राज्यसभा में अर्जी डाल सकती है इनेलो
राम कुमार कश्यप ने बिना इनेलो से इस्तीफा दिए बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्होंने अपनी राज्यसभा सीट से भी इस्तीफा नहीं दिया. राम कुमार कश्यप का ये कदम दल बदल कानून के तहत आता है. वहीं इस पर इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आरिफ चौधरी ने कहा कि रामकुमार कश्यप ने संविधान की अवहेलना की है और पार्टी जल्द फैसला कर राज्यसभा में राम कुमार कश्यप के खिलाफ अर्जी दाखिल करेगी.