चंडीगढ़: कांग्रेस के बाद इनेलो ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. वैसे तो इस घोषणा पत्र में ज्यादातर घोषणाएं किसानों के लिए ही की गई हैं, लेकिन कुछ घोषणाएं आधी आबादी को रिझाने के लिए भी की गई है.
33% आरक्षण देने का वादा
इनेलो ने कांग्रेस की तरह ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया है, लेकिन आरक्षण महिलाओं को किस क्षेत्र में दिया जाएगा, ये साफ नहीं है. इसके अलावा इनेलो ने कन्यादान योजना के तहत लड़कियों को शादी के लिए 5 लाख रुपये देने का बड़ा वादा किया है.
इनेलो करेगी आधी आबादी की सुरक्षा
तीसरा बड़ा वादा जो इनेलो ने आधी आबादी से किया है वो उनकी सुरक्षा का है. फिर चाहे वो प्रदेश में कानून वयवस्था को बेहतर करना हो या फिर शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ रोकने के लिए अलग योजनाबद्ध प्रणाली हो.
गरीब महिलाओं को 1 हजार रुपये और सैनेट्री पैड देने का वादा
इसके अलावा इनेलो ने गरीब महिलाओं को जिनकी उम्र 35 से 60 साल के बीच है उन्हें 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का भी वादा किया है. इनेलो ने गरीब महिलाओं को मुफ्त में सैनेट्री पैड देने का भी दावा किया है. इसके साथ ही महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए इनेलो ने अपनी सरकार बनने विशेष कौशल प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाने का वादा किया है.
ये भी पढ़िए: अनुबंध कर्मचारियों को रिझाने के लिए इनेलो ने चला दांव, किया ये ऐलान
महिलाओं से किए इनेलो के वादे
- सरकार बनने पर इनेलो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी
- गरीब वर्ग की कन्याओं की शादी के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे
- महिलाओं के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे
- बढ़ रही छेड़छाड़ को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में योजनाबद्ध प्रणाली लागू की जाएगी
- गरीब महिलाओं को जिनकी उम्र 35 से 60 साल के बीच है, उन्हें 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे
- ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मुफ्त सेनेट्री पैड देने का वादा