चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इनेलो को एक-एक बात एक झटके लग रहे हैं. जींद उपचुनाव हारने के बाद से ही इनेलो के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी और कई बीजेपी में शामिल हो गए. अब इनेलो के एक और बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनेलो नेता रामपाल माजरा ने 21 सितंबर को सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
सीएम ने पटका पहना कर रामपाल माजरा को पार्टी में शामिल किया. बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले इनेलो के 15 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक अरोड़ा ने भी इनेलो को अलविदा कह दिया है. उन्होंने राजनीति की अगली पारी की शुरुआत कांग्रेस के साथ की है.
-
आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान श्री रामपाल माजरा जी एवं श्री दुड़ाराम जी ने भाजपा की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर @BJP4Haryana की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में शामिल होने पर दोनों का हार्दिक स्वागत। pic.twitter.com/nshV32kBHT
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान श्री रामपाल माजरा जी एवं श्री दुड़ाराम जी ने भाजपा की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर @BJP4Haryana की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में शामिल होने पर दोनों का हार्दिक स्वागत। pic.twitter.com/nshV32kBHT
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 21, 2019आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान श्री रामपाल माजरा जी एवं श्री दुड़ाराम जी ने भाजपा की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर @BJP4Haryana की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में शामिल होने पर दोनों का हार्दिक स्वागत। pic.twitter.com/nshV32kBHT
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 21, 2019
कौन है रामपाल माजरा?
- रामपाल माजरा इनेलो के वरिष्ठ नेता रहे हैं
- रामपाल माजरा पांच बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं
- इनेलो सरकार में सीपीएस के पद पर रह चुके हैं रामपाल माजरा
- 2014 में कलायत विधानसभा रामपाल माजरा को हार का सामना करना पड़ा था
- रामपाल माजरा चौटाला परिवार के करीबी माने जाते हैं
- 1996 में पहले बार कलायत से जीते थे रामपाल माजरा
ये भी पढ़ें- अशोक अरोड़ा कांग्रेस में हुए शामिल, ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर