चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइन में जगह बना ली है. हरियाणा की बेटी रानी रामपाल की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने गोल किया. गुरजीत कौर की इस गोल ने ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की. जैसे-जैसे मैच में समय घटता रहा और स्कोर बोर्ड पर अंक स्थिर रहे, भारतीय फैंस के दिलों में खुशी की लहरे ऊछाल मारने लगी. अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर भारतीय महिला टीम को बधाई दी.
टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत की तरफ से एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने दागा. टीम पूरे मैच में कंगारू टीम पर हावी रही और लगातार अटैकिंग गेम को जारी रखा और जीत हासिल की. भारत की इस जीत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य बड़े नेताओं द्वारा महिला टीम को बधाई दी. भारतीय हॉकी टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल है. ट्विटर पर पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू भी टीम इंडिया के जीत के जश्न में शामिल हुए. किरण रिजिजू ने लिखा कि भारत का सपना अब सच हो रहा है.
ये पढ़ें- भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी हॉकी टीम को बधाई दी. गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास ओर साथ ही सेमीफ़ाइनल में किया प्रवेश, शेरनियों को हार्दिक बधाई. इस के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर भारतीय महिला टीम को बधाई दी. योगेश्वर दत्त ने भारतीय महिला हॉटी टीम को बधाई देते हुए तीन शब्द लिखा, 'बहादुर बेटियां, गजब का मैच, मुबारक भारत'
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: हरियाणा की बेटी रानी रामपाल की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से धोया