ETV Bharat / state

2 महीने बाद खुला इंडियन कॉफी हाउस, ग्राहक बोले- इसके बिना जिंदगी रुक ही गई थी - चंडीगढ़ में लॉकडाउन न्यूज

चंडीगढ़ सेक्टर-17 में इंडियन कॉफी हाउस लॉकडाउन की वजह से 2 महीने बाद खुला है. 70 साल पुराने इस कॉफी हाउस के खुलने से स्थानीय लोग खुश नजर आए.

indian coffee house
indian coffee house
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:42 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर-17 प्लाजा का इंडियन कॉफी हाउस चंडीगढ़ की सबसे खास जगहों में से एक माना जाता है. ये कॉफी हाउस करीब 70 साल पुराना है. लॉक डाउन की वजह से इंडियन कॉफी हाउस को 2 महीनों के लिए बंद कर दिया गया था. अब लॉकडाउन के चौथे चरण में इस कॉफी हाउस को नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोला गया है.

इंडियन कॉफी हाउस को फिलहाल खोल दिया गया है, अब लोग यहां पर बैठकर खान-पान नहीं कर सकते, बल्कि अंदर से ही सर्व किया जाएगा. ऐसे में बहुत से लोग वापस यहां पहुंचने लगे हैं. यहां आए करण सोनी ने बताया कि वो यहां 46 सालों से आ रहे हैं और इन 46 सालों में ऐसा कोई दिन नहीं गया जब मैंने यहां की काफी ना पी हो.

2 महीने बाद खुला इंडियन कॉफी हाउस, क्लिक कर देखें वीडियो

करण ने बताया कि पहले वो पंजाब यूनिवर्सिटी में नौकरी करते थे. उस दौरान भी लंच टाइम में वो कॉफी पीने के लिए यहां जरूर आते थे. रिटायर होने के बाद भी उनका ये सिलसिला जारी है. उन्हें यहां पर कुछ ऐसे लोग मिल गए थे जो उनके दोस्त बन गए और वो हर रोज यहां पर कॉफी पीने के लिए जरूर पहुंचते हैं.

ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि इंडियन कॉफी हाउस चंडीगढ़ के लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. जो लोग यहां पर आना शुरू करते हैं फिर वो सारी उम्र यहां पर आते ही रहते हैं. ग्राहकों ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जब इंडियन कॉफी हाउस को बंद कर दिया गया तो लगा कि सबकी जिंदगी ही रुक गई थी.

सब इसी बात का इंतजार कर रहे थे कि कब यहां ये कॉफी हाउस खुले और लोग यहां की कॉफी का आनंद लें. यहां आए राजीव सूद नाम के युवक ने बताया कि जब हम यहां पर आकर बैठते हैं तो सब लोग हमें अपने परिवार की तरह ही लगते हैं, क्योंकि सब लोगों से बेशक बात हमारी हर रोज ना होती हो, लेकिन सबके चेहरे हमें हर रोज दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें- जींद में शुरू हुए बायोगैस पावर प्लांट से होगा 85 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, प्रदूषण भी होगा कम

इसके अलावा एक अन्य ग्राहक महिंद्र शर्मा ने कहा कि वो यहां 30 से ज्यादा सालों से आ रहे हैं. उन्हें यहां पर आने की ऐसी आदत हो गई है कि अब वो हर रोज यहां पर हर हाल में पहुंचते ही हैं. यहां आने के बाद उन्हें बहुत से लोग मिले जो अब उनकी जिंदगी में पूरी तरह से शामिल हो चुके हैं. वे लोग इंडियन कॉफी हाउस की तरह ही उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.

चंडीगढ़: सेक्टर-17 प्लाजा का इंडियन कॉफी हाउस चंडीगढ़ की सबसे खास जगहों में से एक माना जाता है. ये कॉफी हाउस करीब 70 साल पुराना है. लॉक डाउन की वजह से इंडियन कॉफी हाउस को 2 महीनों के लिए बंद कर दिया गया था. अब लॉकडाउन के चौथे चरण में इस कॉफी हाउस को नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोला गया है.

इंडियन कॉफी हाउस को फिलहाल खोल दिया गया है, अब लोग यहां पर बैठकर खान-पान नहीं कर सकते, बल्कि अंदर से ही सर्व किया जाएगा. ऐसे में बहुत से लोग वापस यहां पहुंचने लगे हैं. यहां आए करण सोनी ने बताया कि वो यहां 46 सालों से आ रहे हैं और इन 46 सालों में ऐसा कोई दिन नहीं गया जब मैंने यहां की काफी ना पी हो.

2 महीने बाद खुला इंडियन कॉफी हाउस, क्लिक कर देखें वीडियो

करण ने बताया कि पहले वो पंजाब यूनिवर्सिटी में नौकरी करते थे. उस दौरान भी लंच टाइम में वो कॉफी पीने के लिए यहां जरूर आते थे. रिटायर होने के बाद भी उनका ये सिलसिला जारी है. उन्हें यहां पर कुछ ऐसे लोग मिल गए थे जो उनके दोस्त बन गए और वो हर रोज यहां पर कॉफी पीने के लिए जरूर पहुंचते हैं.

ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि इंडियन कॉफी हाउस चंडीगढ़ के लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. जो लोग यहां पर आना शुरू करते हैं फिर वो सारी उम्र यहां पर आते ही रहते हैं. ग्राहकों ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जब इंडियन कॉफी हाउस को बंद कर दिया गया तो लगा कि सबकी जिंदगी ही रुक गई थी.

सब इसी बात का इंतजार कर रहे थे कि कब यहां ये कॉफी हाउस खुले और लोग यहां की कॉफी का आनंद लें. यहां आए राजीव सूद नाम के युवक ने बताया कि जब हम यहां पर आकर बैठते हैं तो सब लोग हमें अपने परिवार की तरह ही लगते हैं, क्योंकि सब लोगों से बेशक बात हमारी हर रोज ना होती हो, लेकिन सबके चेहरे हमें हर रोज दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें- जींद में शुरू हुए बायोगैस पावर प्लांट से होगा 85 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, प्रदूषण भी होगा कम

इसके अलावा एक अन्य ग्राहक महिंद्र शर्मा ने कहा कि वो यहां 30 से ज्यादा सालों से आ रहे हैं. उन्हें यहां पर आने की ऐसी आदत हो गई है कि अब वो हर रोज यहां पर हर हाल में पहुंचते ही हैं. यहां आने के बाद उन्हें बहुत से लोग मिले जो अब उनकी जिंदगी में पूरी तरह से शामिल हो चुके हैं. वे लोग इंडियन कॉफी हाउस की तरह ही उनकी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.