चंडीगढ़: इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सेना भर्ती रैली 2020 अगले साल जनवरी से शुरू होने वाली है. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी.
बात हरियाणा की करें तो सेना भर्ती रैली प्रदेश के चार जिलों में आयोजित की जाएगी. ये चार जिल रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत हैं. ये भर्तियां जवान (जनरल ड्यूटी), सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी, सोल्डर क्लर्क, स्टोरी कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन और अन्य पदों पर निकलेंगी.
सेना भर्ती रैली के लिए महत्वपूर्ण बिंदू
- 10 फरवरी से 20 फरवरी तक होगी सेना भर्ती रैली
- 12 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक लिए जाएंगे आवेदन
- 26 जनवरी से अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजे जाएंगे प्रवेश पत्र
- रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में होगी भर्ती
कितनी होनी चाहिए योग्यता
सिपाही (जनरल ड्यूटी- जीडी)- 45 फीसदी के साथ 10वीं पास
सोल्जर टेक्निकल
साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषयों के साथ) में 12वीं पास, 50 फीसदी मार्क्स जरूरी और हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स आए हों.
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी
12वीं पास पीसीएम के साथ। प्रत्येक विषय में 40 फीसदी मार्क्स जरूरी
सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास
सोल्जर ट्रेड्समैन - 10वीं पास
सोल्जर ट्रेड्समैन - 8वीं पास
उम्मीदवार रैली के वक्त इन दस्तावेजों को साथ लाएं
- एडमिट कार्ड
- दो फोटोग्राफ
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- एनसीसी प्रमाण पत्र
- खेल प्रमाण पत्र