ETV Bharat / state

मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में भारतीय सेना ने पेश किया टी90 आकाश टैंक, जानें क्या है खासियत - chandigarh indian army festival

मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में बोफोर्स तोप के साथ-साथ आकाश टैंक की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. इस टैंक में इतनी खूबियां है कि गिनवाना नहीं जा सकती. ये टैंक जमीन से हवाई फायर करने में सक्षम है. पानी भी इस टैंक के लिए कोई रुकावट नहीं है.

Indian Army presents T90 Sky Tank at Military Literature Fest
Indian Army presents T90 Sky Tank at Military Literature Fest
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:23 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में जहां एक तरफ भारतीय सेना की ओर से अपने कई आधुनिक हथियारों को दिखाया गया है. वहीं इस फेस्टिवल में आकाश टी90 को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. आकाश टैंक टी90 भारतीय सेना का एक सबसे उन्नत टैंक है. ये टैंक सेना के कई मुश्किल ऑपरेशन में अपने जौहर दिखा चुका है.

5 किलोमीटर की रेंज रखता है आकाश टैंक (टी90)
तकनीकी तौर पर बात की जाए तो ये टैंक साल 2000 में रूस से मंगवाया गया था और इसका नाम है टी90, लेकिन भारत में लाने के बाद किसका नाम आकाश रखा गया. आकाश टैंक 5 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के ठिकानों की धज्जियां उड़ा सकता है, चाहे वो चौकी हो बंकर हो या कोई टैंक हो. ये टैंक किसी भी तरह के टारगेट को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए सक्षम है.

भारतीय सेना ने पेश किया टी90 आकाश टैंक, देखें वीडियो

टैंक में लगाई है एयरक्राफ्ट गन
इस टैंक में एक एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है, जिसकी रेंज करीब 2 किलोमीटर है, यानी वो टैंक से 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को अपना निशाना बना सकती है. इस तरह इस टैंक में जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है. जिससे ये टैंक हवा में भी अपना आतंक मचा सकता है.

आकाश टैंक के लिए पानी नहीं कोई रुकावट
मिली जानकारी के अनुसार ये टैंक पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. अगर इसके रास्ते में कोई नदी आ जाए तो ये टैंक पूरी तरह से डूब कर भी उस नदी को पार कर दूसरी तरफ बाहर निकल जाएगा. स्टैंड का वजन करीब साढ़े 40 टन है इसके बावजूद ये 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में बोफोर्स तोप की प्रदर्शनी, जानें क्या है खासियत

पहाड़ी इलाकों में तैनात है भारत की शान आकाश टैंक
भारत में इस टैंक को पहले पाकिस्तान के साथ लगती राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर तैनात किया गया था, लेकिन इसकी क्षमताओं को देखते हुए इसे अब लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भी तैनात कर दिया गया है.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में जहां एक तरफ भारतीय सेना की ओर से अपने कई आधुनिक हथियारों को दिखाया गया है. वहीं इस फेस्टिवल में आकाश टी90 को भी प्रदर्शित किया जा रहा है. आकाश टैंक टी90 भारतीय सेना का एक सबसे उन्नत टैंक है. ये टैंक सेना के कई मुश्किल ऑपरेशन में अपने जौहर दिखा चुका है.

5 किलोमीटर की रेंज रखता है आकाश टैंक (टी90)
तकनीकी तौर पर बात की जाए तो ये टैंक साल 2000 में रूस से मंगवाया गया था और इसका नाम है टी90, लेकिन भारत में लाने के बाद किसका नाम आकाश रखा गया. आकाश टैंक 5 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के ठिकानों की धज्जियां उड़ा सकता है, चाहे वो चौकी हो बंकर हो या कोई टैंक हो. ये टैंक किसी भी तरह के टारगेट को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए सक्षम है.

भारतीय सेना ने पेश किया टी90 आकाश टैंक, देखें वीडियो

टैंक में लगाई है एयरक्राफ्ट गन
इस टैंक में एक एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है, जिसकी रेंज करीब 2 किलोमीटर है, यानी वो टैंक से 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को अपना निशाना बना सकती है. इस तरह इस टैंक में जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है. जिससे ये टैंक हवा में भी अपना आतंक मचा सकता है.

आकाश टैंक के लिए पानी नहीं कोई रुकावट
मिली जानकारी के अनुसार ये टैंक पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. अगर इसके रास्ते में कोई नदी आ जाए तो ये टैंक पूरी तरह से डूब कर भी उस नदी को पार कर दूसरी तरफ बाहर निकल जाएगा. स्टैंड का वजन करीब साढ़े 40 टन है इसके बावजूद ये 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- मिलिट्री लिटरेचर फेस्ट में बोफोर्स तोप की प्रदर्शनी, जानें क्या है खासियत

पहाड़ी इलाकों में तैनात है भारत की शान आकाश टैंक
भारत में इस टैंक को पहले पाकिस्तान के साथ लगती राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर तैनात किया गया था, लेकिन इसकी क्षमताओं को देखते हुए इसे अब लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भी तैनात कर दिया गया है.

Intro:चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे मिल्ट्री लिटरेचर फेस्टिवल में जहां एक तरफ भारतीय सेना की ओर से अपने कई आधुनिक हथियारों को दिखाया गया है। वही इस फेस्टिवल में आकाश 10 को भी प्रदर्शित किया जा रहा है । आकाश बैंक भारतीय सेना का एक सबसे उन्नत टैंक है। यह टैंक सेना के कई मुश्किल ऑपरेशन ओं में अपने जौहर दिखा चुका है।


Body:तकनीकी तौर पर अगर बात की जाए तो यह टैंक साल 2000 में रूस से मंगवाया गया था और इसका नाम है टी90। लेकिन भारत में लाने के बाद किसका नाम आकाश रखा गया।
आकाश टैंक 5 किलोमीटर दूर स्थित दुश्मन के ठिकानों की धज्जियां उड़ा सकता है चाहे वह चौकी हो बंकर हो या कोई टैंक हो, यह टैंक किसी भी तरह के टारगेट को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए सक्षम है। इस टैंक में मुख्य तो उसके अलावा एक एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है जिसकी रेंज करीब 2 किलोमीटर है, यानी वह टैंक से 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को अपना निशाना बना सकती है। इस तरह इस टैंक में जमीन से हवा में मार करने वाली एंटी एयरक्राफ्ट गन भी लगाई गई है। जिससे यह टैंक हवा में भी अपना आतंक मचा सकता है। इतना ही नहीं इस टैंक में एक छोटी घर भी लगाई गई है। अगर आकाश के सामने दुश्मन की पैदल सेना आ जाए तो वह इस छोटी गन से उस पूरी सेना को तहस-नहस कर सकता है।

इसके अलावा यह टैंक पूरी तरह से वाटरप्रूफ है ।अगर इसके रास्ते में कोई नदी आ जाए तो यह टैंक पूरी तरह से डूब कर भी उस नदी को पार कर दूसरी तरफ बाहर निकल जाएगा।

स्टैंड का वजन करीब साढे 40 टन है इसके बावजूद यह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
भारत में इस टैंक को पहले पाकिस्तान के साथ लगती राजस्थान और पंजाब की सीमाओं पर तैनात किया गया था। लेकिन इसकी क्षमताओं को देखते हुए इसे अब लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भी तैनात कर दिया गया है।

आज से करीब 20 साल पहले इस टैंक को पहली बार रूस से मंगाया गया था। लेकिन आज भारतीय सेना ने इस टैंक को भारत में ही बनाना शुरू कर दिया है ।साथ ही समय-समय पर इस में जरूरी बदलाव भी किए जाते हैं। ताकि इस टैंक को और भी घातक बनाया जा सके।

Walk Through


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.