चंडीगढ़: केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत देश में पहली एयर टैक्सी की शुरुआत हो गई है. पहली एयर टैक्सी ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए उड़ान भरी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर एयर टैक्सी को रवाना किया.
चंडीगढ़ से हिसार एयर टैक्सी रवाना
बता दें कि दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से हिसार के लिए चार सीटर एयर टैक्सी ने उड़ान भरी. यही एयर टैक्सी वापसी में हिसार से चंडीगढ़ जाएगी. इस एयर टैक्सी का किराया 1755 रुपये प्रति व्यक्ति है और 45 मिनट में ये एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय करेगी और इसकी स्पीड करीब 250 किमी प्रति घंटे की होगी.
4 रूटों पर उड़ान भरेगी एयर टैक्सी
अभी सिर्फ हिसार से चंडीगढ़ के रूट पर एयर टैक्सी को शुरू किया गया है, जबकि दूसरी उड़ान हिसार से देहरादून के रूट पर 18 जनवरी को भरी जाएगी. वहीं तीसरे चरण में एयर टैक्सी चंडीगढ़ से देहरादून के लिए 23 जनवरी को उड़ान भरेगी. इसके अलावा चौथे रूट के लिए हिसार से धर्मशाला के लिए भी एयर टैक्सी रवाना की जाएगी. यानी की अभी सिर्फ चार रूटों पर ही एयर टैक्सी को रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बौद्ध स्तूप, खर्च होंगे 4 करोड़ 50 लाख
हिसार से ये रहेगा एयर टैक्सी का शेड्यूल
- हिसार से चंडीगढ़- 1755 रुपये में 45 मिनट में पहुंचेंगे
- हिसार से धर्मशाला- 2500 रुपये में डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे
- हिसार से देहरादून- 2500 रुपये में सवा घंटे में पहुंचेंगे