चंडीगढ़: देश भर की तरह हरियाणा में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा. प्रदेश के लगभग हर जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल (Independence day full dress rehearsal) की गई. इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें पीटी परेड, भंगड़ा, लोकगीत, बच्चों ने मां तुझे सलाम, वंदे मातरम व राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया.
सिरसा जिले में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस समारोह को हर्षोल्लास व उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए पुलिस विभाग व स्कूली बच्चों द्वारा फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. सिरसा उपायुक्त अनीश यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. 15 अगस्त को आयुक्त हिसार रेंज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
ये भी पढ़ें- सिरसा में फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे युवा
वहीं भिवानी जिले में भीम स्टेडियम में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम रिर्हसल का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम में तिरंगा झंडा फहराया. अंतिम रिर्हसल कार्यक्रम में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने परेड़ की सलामी ली. भिवानी में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा मुख्यथिति के तौर पर शिरकत करेंगे. इस तरह राज्य के बाकी जिलों में भी आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है.
ये भी पढ़ें- दादरी में बबीता फोगाट की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद