चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास पर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की अहम बैठक हुई. इससे पहले सीएम मनोहर लाल के साथ भी संगठन मंत्री रविंदर राजू , प्रभारी विनोद तावड़े , सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और तीनों प्रदेश महामंत्री के साथ भी बैठक हुई.
इसके बाद में विधायक दल भाजपा की बैठक हुई और इस दौरान पंचायती चुनावों, संगठन के विस्तार जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा हुई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है और बुधवार को मामले में सकारात्मक परिणाम रहने की उम्मीद है. धनखड़ ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर पंजाब की आलोचना की और कहा कि हरियाणा में पंजाब से ज्यादा रेट गन्ना किसानों को दिए जा रहे हैं.
कांग्रेस शासित राज्य पहले अपने राज्यों में किसानों को सही रेट दे और बाद में बयानबाजी करें. धनखड़ ने साफ किया बैठक के दौरान सरकार के कामकाज को लेकर भी भाजपा के विधायकों से सिलसिलेवार फीडबैक लिया गया है. बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि इस बैठक में करीब ढाई घंटे संगठन के विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई.
धनखड़ ने कहा बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्तिथी और आगामी पंचायत चुनावों, संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई है. निकाय चुनाव को लेकर धनखड़ ने कहा इसमें बेहतर नतीजे आएंगे यही हमारी उम्मीद और विश्वास है. धनखड़ ने कहा मंडलों के अभ्यास वर्ग एवं आगामी 2 से 3 महीने की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- फरवरी में हो सकते हैं हरियाणा पंचायत चुनाव, 3100 पंचायतों पर होगा महिलाओं का राज
वहीं किसान आंदोलन पर चर्चा के सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा किसानों की सरकार से बैठक हो रही जिसे लेकर हम काफी पॉज़िटिव है. किसानों के मुद्दे को पहले भी सरकार ने संजीदगी से एडरेस किया है. सकारत्मक माहौल में बात होगी सभी मुद्दे एडरेस किए जा रहे है । निकाय चुनाव के नतीजों पर धनखड़ ने कहा अच्छे नतीजों की उम्मीद कर रहे है ।