चंडीगढ़: चंडीगढ़ और मोहाली में रामनवमी के मौके पर बुधवार को एक दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया. इसके चलते मार्केट की दुकानें बंद रहीं, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह देखने को मिला. वहीं लोग बिना कारण के सड़कों पर न घूमे इसके लिए चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, ताकि नियमों का बेहतर तरीके से पालन हो सके.
इस लॉक डाउन का असर चंडीगढ़ और मोहाली दोनों शहरों में देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला, जहां पर सन्नाटा पसरा नजर आया. हालांकि ट्रेनें अपने तय समय पर चल रही थी, लेकिन इसके बाद भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आवाजाही नजर आई.
चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस के जवान शहर में एंट्री करने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं. इसके चलते बॉर्डर एरिया पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही. वहीं जीरकपुर से चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट पर करीब एक किलोमीटर कर लंबा जाम लगा.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में बुधवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव