चंडीगढ़ः पूरे हरियाणा में लॉकडाउन का आज मंगलवार को पहला दिन है , वहीं चंडीगढ़ में भी कर्फ्यू की घोषणा भी हो चुकी है. इस सब का असर प्रदेश के मुख्य सचिवालय और विधानसभा परिसर में भी देखने को मिला.
जहां आम वर्किंग दिनों में ये परिसर खचाखच भरे रहते थे तो वहीं मंगलवार को कुछ लोग और वो भी कर्मचारी ही दिखाई दिए. बता दें कि मंगलवार और बुधवार को सचिवालय का आठवां तल प्रदेश की जनता से खचाखच भरा रहता था, क्योंकि इस तल पर लगभग सभी मंत्रियों का कार्यालय है और इन दिनों में मंत्री जनता की समस्यों का निपटान करते हैं. लेकिन आज ज्यादातर मंत्रियों के कार्यालय के बाहर ताला ही लटका मिला और बाहर रखी सभी कुर्सियां खाली रही.
सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य विभाग सूचना जनसंपर्क और भाषा जो की सचिवालय के 8वीं मंजिल पर ही स्थित है उसके कर्मचारी रोज की तरह मुख्यमंत्री और सरकार की योजनाओं और घोषणाओं को जन जन तक पहुचाने में लगे दिखाई दिए.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के डर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा को लॉकडाउन करने की घोषण की है. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने भी कर्फ्यू का ऐलान किया है. जिसके असर साफ तौर पर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त