ETV Bharat / state

आईएएस बेटी वंदना चौहान को उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले की मिली कमान, हरियाणा से है ये कनेक्शन - ias vandana haryana

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ताजा हालात को देखते हुए साफ तौर पर लगता है कि नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी. उनके सामने पहले डीएम रहे मंगेश घिल्डियाल के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.

ias-vandana-gets-responsibility-as-rudraprayag-district-magistrate
हरियाणा की बेटी वंदना चौहान को मिला रूद्रप्रयाग जिले की कमान
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:03 AM IST

चंडीगढ़: उत्तराखंड में अपने खुशमिजाज व्यवहार और कार्य कुशलता के लिए पहचाने जाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला कर दिया गया है. मंगेश को टिहरी जिले में तैनाती दी गई है. मंगेश के काम करने के अंदाज और उनका जनता से जुड़ाव उन्हें और अधिकारियों से अलग बनाता है. ऐसे में अब उनके स्थान पर हरियाणा की रहने वाली IAS वंदना को जिले की कमान सौंपी गई है.

रुद्रप्रयाग में ताजा हालात को देखते हुए साफ तौर पर लगता है कि वंदना के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी. उनके सामने जहां मंगेश घिल्डियाल के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, तो वहीं जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से निपटना भी वंदना के लिए आसान नहीं होगा.

ias-vandana-gets-responsibility-as-rudraprayag-district-magistrate
आईएएस वंदना चौहान

आईएएस वंदना की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही सरकारी स्कूल में हुई. उन्होंने बारहवीं तक गुरुकुल में पढ़ाई की. लॉ करने के साथ ही वंदना ने आईएएस की तैयारी भी की. वंदना कम उम्र से ही कॉम्प्टीटिव मैग्जीन में टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़तीं थीं. वंदना ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2012 में आठवां स्थान हासिल किया था.

ias-vandana-gets-responsibility-as-rudraprayag-district-magistrate
आईएएस वंदना चौहान

पढ़ें- शादी की सालगिरह के दिन IAS मंगेश घिल्डियाल का टिहरी ट्रांसफर, THDC निदेशक की भी जिम्मेदारी

फिलहाल वंदना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वो जिले में इस पद को संभालने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं. वंदना लगातार अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित करती रहीं हैं. आगे बढ़ने की चाह और कुछ कर गुजरने का जज्बा शुरुआती दिनों से ही वंदना के भीतर था. जिसका नतीजा है कि आज वंदना जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना कई लोगों का सिर्फ ख्वाब ही रह जाता है.

इसे भी पढ़ें: जींद: PTI टीचर ने झोली फैलाकर डिप्टी सीएम से रोजगार बचाने की गुहार लगाई

चंडीगढ़: उत्तराखंड में अपने खुशमिजाज व्यवहार और कार्य कुशलता के लिए पहचाने जाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला कर दिया गया है. मंगेश को टिहरी जिले में तैनाती दी गई है. मंगेश के काम करने के अंदाज और उनका जनता से जुड़ाव उन्हें और अधिकारियों से अलग बनाता है. ऐसे में अब उनके स्थान पर हरियाणा की रहने वाली IAS वंदना को जिले की कमान सौंपी गई है.

रुद्रप्रयाग में ताजा हालात को देखते हुए साफ तौर पर लगता है कि वंदना के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी. उनके सामने जहां मंगेश घिल्डियाल के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, तो वहीं जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से निपटना भी वंदना के लिए आसान नहीं होगा.

ias-vandana-gets-responsibility-as-rudraprayag-district-magistrate
आईएएस वंदना चौहान

आईएएस वंदना की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही सरकारी स्कूल में हुई. उन्होंने बारहवीं तक गुरुकुल में पढ़ाई की. लॉ करने के साथ ही वंदना ने आईएएस की तैयारी भी की. वंदना कम उम्र से ही कॉम्प्टीटिव मैग्जीन में टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़तीं थीं. वंदना ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2012 में आठवां स्थान हासिल किया था.

ias-vandana-gets-responsibility-as-rudraprayag-district-magistrate
आईएएस वंदना चौहान

पढ़ें- शादी की सालगिरह के दिन IAS मंगेश घिल्डियाल का टिहरी ट्रांसफर, THDC निदेशक की भी जिम्मेदारी

फिलहाल वंदना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वो जिले में इस पद को संभालने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी हैं. वंदना लगातार अपनी कार्यशैली से लोगों को प्रभावित करती रहीं हैं. आगे बढ़ने की चाह और कुछ कर गुजरने का जज्बा शुरुआती दिनों से ही वंदना के भीतर था. जिसका नतीजा है कि आज वंदना जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना कई लोगों का सिर्फ ख्वाब ही रह जाता है.

इसे भी पढ़ें: जींद: PTI टीचर ने झोली फैलाकर डिप्टी सीएम से रोजगार बचाने की गुहार लगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.