ETV Bharat / state

HSVP के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए फुल एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल तक रहेगी जारी - हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए 3 मार्च, 2021 से जारी फुल एंड फाइनल सेंटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत 15430 प्लॉटधारकों का 823 करोड़ रुपये का एन्हांसमेंट सेटलमेंट होगा.

Haryana Urban Development Authority
Haryana Urban Development Authority
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए 3 मार्च, 2021 से जारी फुल एंड फाइनल सेंटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. एचएसवीपी की इनहांसमेंट पर जारी सेटलमेट स्कीम में सेक्टर वासियों का रुझान कम नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक सेटलमेंट स्कीम के तहत प्रदेश के 58 सेक्टरों के 15,430 प्लाॅटधारकों की राशि अपडेट हुई , लेकिन एक माह में 1768 लोगों ने ही अपडेट राशि जमा कराई है.

स्कीम के तहत 823 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए के मामले सेटलमेंट होने हैं. 2 अप्रैल तक प्रदेश के 1768 प्लाॅटधारकों द्वारा 45 करोड़ 79 लाख 41 हजार 225 रुपए की राशि जमा कराई है. जानकारी के अनुसार इनहांसमेंट पर जारी सेटलमेट स्कीम में साॅफ्टवेयर (पीपीएम) की गड़बड़ी से हजारों प्लाटधारकों के खातों में लाखों रुपए की गलत राशि अपडेट हुई है.

30 अप्रैल तक जारी रहेगी सेटलमेंट स्कीम

यही कारण है कि लोग इस स्कीम में शामिल नहीं हो रहे. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए 3 मार्च, 2021 से जारी फुल एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत 15430 प्लॉटधारकों का 823 करोड़ रुपये का एन्हांसमेंट सेटलमेंट होगा, जिसके तहत 20 से 80 प्रतिशत तक लोगों को लाभ मिलेगा ये कहा गया था, लेकिन एक माह में 1768 लोगों ने ही अपडेट राशि जमा कराई है.

पूरे प्रदेश में 15 मई, 2018 को जब वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई गई तो लगभग 60 हजार डिफाल्टर थे. 16 जुलाई, 2018 तक जारी इस स्कीम में 24,163 लोगों को 40 प्रतिशत की दर से 568 करोड़ रुपये का रिबेट दिया गया है. उसके बाद लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम के तहत पहली नवम्बर, 2018 से 30 नवम्बर, 2018 तक 37.50 प्रतिशत की दर से 4027 लोगों को 93 करोड़ रुपये की रिबेट दी गई.

ये भी पढ़ें- कैथल नगर परिषद जेई को सौंपी गई स्ट्रीट लाइटों को ऑन-ऑफ करने की जिम्मेदारी

इसके बाद लगभग 15-16 हजार लोगों ने विदआउट रिबेट पैसा जमा करवा दिया था, शेष 15000 लोगों ने अपनी वास्तविक एन्हांसमेंट की गणना जाननी चाहिए, जिसके लिए सेवानिवृत्त जजों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. हालांकि 2 अप्रैल तक प्रदेश के 1768 प्लाॅटधारकों द्वारा मात्र 45 करोड़ 79 लाख 41 हजार 225 रुपए की राशि जमा कराई है. गौरतलब है कि स्कीम के लाभार्थी मांग कर रहे है कि राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों को ठीक चाहिए. वहीं 1 हजार रुपये से ज्यादा राशि का पैमाना खत्म किया जाए.

चंडीगढ़: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए 3 मार्च, 2021 से जारी फुल एंड फाइनल सेंटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. एचएसवीपी की इनहांसमेंट पर जारी सेटलमेट स्कीम में सेक्टर वासियों का रुझान कम नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक सेटलमेंट स्कीम के तहत प्रदेश के 58 सेक्टरों के 15,430 प्लाॅटधारकों की राशि अपडेट हुई , लेकिन एक माह में 1768 लोगों ने ही अपडेट राशि जमा कराई है.

स्कीम के तहत 823 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए के मामले सेटलमेंट होने हैं. 2 अप्रैल तक प्रदेश के 1768 प्लाॅटधारकों द्वारा 45 करोड़ 79 लाख 41 हजार 225 रुपए की राशि जमा कराई है. जानकारी के अनुसार इनहांसमेंट पर जारी सेटलमेट स्कीम में साॅफ्टवेयर (पीपीएम) की गड़बड़ी से हजारों प्लाटधारकों के खातों में लाखों रुपए की गलत राशि अपडेट हुई है.

30 अप्रैल तक जारी रहेगी सेटलमेंट स्कीम

यही कारण है कि लोग इस स्कीम में शामिल नहीं हो रहे. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में एन्हांसमेंट के लिए 3 मार्च, 2021 से जारी फुल एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम 30 अप्रैल, 2021 तक जारी रहेगी. इस योजना के तहत 15430 प्लॉटधारकों का 823 करोड़ रुपये का एन्हांसमेंट सेटलमेंट होगा, जिसके तहत 20 से 80 प्रतिशत तक लोगों को लाभ मिलेगा ये कहा गया था, लेकिन एक माह में 1768 लोगों ने ही अपडेट राशि जमा कराई है.

पूरे प्रदेश में 15 मई, 2018 को जब वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई गई तो लगभग 60 हजार डिफाल्टर थे. 16 जुलाई, 2018 तक जारी इस स्कीम में 24,163 लोगों को 40 प्रतिशत की दर से 568 करोड़ रुपये का रिबेट दिया गया है. उसके बाद लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम के तहत पहली नवम्बर, 2018 से 30 नवम्बर, 2018 तक 37.50 प्रतिशत की दर से 4027 लोगों को 93 करोड़ रुपये की रिबेट दी गई.

ये भी पढ़ें- कैथल नगर परिषद जेई को सौंपी गई स्ट्रीट लाइटों को ऑन-ऑफ करने की जिम्मेदारी

इसके बाद लगभग 15-16 हजार लोगों ने विदआउट रिबेट पैसा जमा करवा दिया था, शेष 15000 लोगों ने अपनी वास्तविक एन्हांसमेंट की गणना जाननी चाहिए, जिसके लिए सेवानिवृत्त जजों की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. हालांकि 2 अप्रैल तक प्रदेश के 1768 प्लाॅटधारकों द्वारा मात्र 45 करोड़ 79 लाख 41 हजार 225 रुपए की राशि जमा कराई है. गौरतलब है कि स्कीम के लाभार्थी मांग कर रहे है कि राशि अपडेट में हुई गड़बड़ियों को ठीक चाहिए. वहीं 1 हजार रुपये से ज्यादा राशि का पैमाना खत्म किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.