चंडीगढ़/जयपुरः हरियाणा की शातिर गैंग के मुख्य आरोपी विक्की उर्फ विकास उर्फ अयान राजपूत को पुलिस ने आखिरकार मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी दबोचा है. जिसके बाद अब तक इस गैंगे के 11 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जिनके कब्जे से पुलिस ने हथियार जब्त किए हैं.
डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर पूरे ऑपरेशन का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग के मास्टरमाइंड विक्की को पकड़ने के लिए 3 दिन पहले पुलिस की स्पेशल टीमें मुंबई भेजी गई. जहां एक होटल से विकी उर्फ विकास और सुमित यादव को दबोच लिया गया. जिसके बाद बगरू थाना क्षेत्र में घटित वारदात में विक्की पर अन्य साथियों के साथ शामिल रहे इसके दो अन्य साथी अभय उर्फ ठाकुर और राहुल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, अब तक इस गैंग के कुल 11 सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. ये सभी अपहरण, फिरौती, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. डीसीपी शर्मा ने आगे बताया कि इस पूरी गैंग का मुख्य लीडर विक्की उर्फ विकास है, जिसने नारायण विहार में करीब 15 दिन पहले ही अलग से किराए पर फ्लैट ले रखा है. जिसमें उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे साथ रहते हैं. पुलिस कई दिनों से उसके फ्लैट का पता लगाकर विक्की के छिपने के ठिकानों के बारे में उसकी पत्नी से पूछताछ की गई थी.
गौरतलब है कि 14 जुलाई को जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बगरू थाना इलाके में स्थित शंकरा रेजिडेंसी पर सर्च ऑपरेशन चलाकर हरियाणा के 7 शातिर बदमाशों को दबोचा था. पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से 3 लोगों को मुक्त कराया था और उनके कब्जे से हथियार भी जब्त किए थे.
वहीं अब तक की पूछताछ में विक्की ने 10-12 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. फिलहाल, गैंग का मास्टरमाइंड विक्की सहित अन्य 3 बदमाशों को भी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से बदमाशों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस की कड़ी पूछताछ में और भी कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.