चंडीगढ़ः हनीप्रीत के अंबाला जेल से जमानत पर बाहर आने के 8 दिन बाद बुधवार को दो वकीलों गुरदास और हरीश ने गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को हनीप्रीत की गुरमीत से मुलाकात के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. इससे पहले बुधवार को हनीप्रीत ने मुलाकात की इजाजत के लिए हरियाणा के डीजी जेल को पत्र लिखा. सूत्रों के मुताबिक डीजी जेल को लिखे पत्र में हनीप्रीत ने राम रहीम से मुलाकात को अपना फंडामेंटल राइट बताया है.
बाबा से हनी की मुलाकात !
अंबाला जेल से रिहा होने के बाद से हनीप्रीत के गुरमीत राम रहीम से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा था कि हनीप्रीत बाबा से मिलने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. गौरतलब है कि जेल में राम रहीम से मुलाकात करने वालों में राम रहीम के परिवार वालों के 10 लोगों का ही नाम है. इसमें हनीप्रीत का नाम नहीं था. सूत्रों का कहना है कि अब ये अड़चन दूर कर दी गई है. जेल मैनुअल के अनुसार हनीप्रीत गुरुवार या सोमवार को राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात कर सकती है.
एडीजी करेंगे सुनारिया जेल का दौरा
एडीजी कुलदीप सिहाग गुरुवार को सुनारिया जेल का दौरा करने आ रहे हैं. माना जा रहा है कि एडीजी का दौरा हनीप्रीत की राम रहीम से संभावित मुलाकात के संबंध में ही है. हालांकि, जेल प्रशासन ने इस मामले को गोपनीय रखा है. बताया जा रहा है कि एडीजी जेल की सुरक्षा और अन्य बिंदुओं का निरीक्षण करने आ रहे हैं. पुलिस इस दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहती है.
ये भी पढ़ेंः बाबा से मिलने को बेताब राम रहीम की 'हनी', खटखटा सकती हैं कोर्ट का दरवाजा
6 नवंबर को मिली जमानत
बता दें कि 6 नवंबर को जमानत मिलने और अंबाला जेल से रिहा होने के बाद से हनीप्रीत सिरसा डेरे में रह रही है. इस दौरान वो डेरे में होने वाली नाम चर्चा में भाग लेती रही है. मंगलवार को मनाए गए डेरे के संस्थापक शाह मस्ताना के जन्मदिन के कार्यक्रम में वह गुरमीत राम रहीम के परिवार के साथ देखी गई थी.
कैदियों से मुलाकात के 2 दिन फिक्स
रोहतक की सुनारिया जेल में कैदियों से मुलाकात के दो दिन फिक्स हैं. माना जा रहा है कि इसी बीच बीते गुरुवार और सोमवार को हनीप्रीत ने राम रहीम से मिलने की लगातार कोशिश की. लेकिन जेल के अधिकारियों ने उन्हें राम रहीम से मुलाकात की इजाजत नहीं दी. हनीप्रीत ने मुलाकात की इजाजत के लिए हरियाणा के डीजी जेल को पत्र लिखा.
हनीप्रीत ने डीजी को लिखा पत्र
सूत्रों के मुताबिक डीजी जेल को लिखे पत्र में हनीप्रीत ने राम रहीम से मुलाकात को अपना फंडामेंटल राइट बताया. हनीप्रीत ने अपने पत्र में ये भी उल्लेख किया कि गुरमीत राम रहीम ने जिन परिजनों को जेल में आकर उनसे मिलने देने की इजाजत दिए जाने का लिखित अनुरोध दिया हुआ है, उसमें प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी