चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ को हॉट-स्पॉट क्षेत्र घोषित किया था. इसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए गए थे. इसी बीच चंडीगढ़ शहर के प्रशासक सलाहकार मनोज परीदा ने एक बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि गृह मंत्रालय में चंडीगढ़ को रोगग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके लिए गाइडलाइंस जल्दी ही जारी कर दी जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा, ताकि इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सके.
ये भी जानें-यमुनानगरः लॉकडाउन से एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री को अरबों का नुकसान
उन्होंने कहा कि ये आदेश पड़ोसी राज्यों से आने वाले सरकारी कर्मचारियों और जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की पर लागू नहीं होंगे. उन्होंने जानकारी दी कि चंडीगढ़ में सभी लोगों की स्क्रीनिंग जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक करीब 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. चंडीगढ़ में अब तक कुल 23 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. हालांकि, 9 मरीज ठीक होने के बाद घर भी जा चुके हैं, लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए चंडीगढ़ को केंद्र सरकार ने हॉट-स्पॉट क्षेत्र घोषित किया था.