चंडीगढ़/हैदराबाद: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ईटीवी भारत हरियाणा के खास कार्यक्रम 'डिजिटल चैट' कार्यक्रम में कोरोना वायरस, उसको लेकर सरकार की तैयारियां और दूसरे तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जबतक हरियाणा में लॉकडाउन रहा तब तक स्थिति काबू में रही. जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिली तो लोगों का आवागमन ज्यादा हो गया. जिसकी वजह से कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जो भी नए केस सामने आ रहे हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री को देखा जा रहा है. उम्मीद है जल्द ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिलेगी.
'कोरोना से जंग के लिए हरियाणा तैयार'
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में लगभग 26 हजार 787 क्वारेंटाइन बेड्स हैं. वहीं 8 हजार 929 आइसोलेशन बेड्स हैं. 2086 आईसीयू बेड्स हैं और 135 वेंटिलेशन हैं. पीपीई किट्स, एन-95 मास्क और जो भी दवाइयां इस दौरान इस्तेमाल की जा रही हैं. वो भरपूर मात्रा में हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में जितने मरीज ठीक हुए हैं उनमें से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में ही ठीक हुए हैं.
8 जून से मिल रही छूट का क्या होगा असर?
8 जून से सभी धार्मिक संस्थान और शॉपिंग मॉल्स खुल जाएंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की संभावना है. ईटीवी भारत के इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके समाधान के लिए भी बैठकों का दौर जारी है. सरकार इसपर भी कोई योजना बनाएगी. अगर लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे तो इस संक्रमण को रोकने में ज्यादा मदद मिलेगी.
'लोगों को खुद तय करनी होगी अपनी जिम्मेदारी'
अनिल विज ने कहा कि हर जगह पुलिसकर्मी खड़ा नहीं हो सकता जो लोगों को ये याद दिलाए कि मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी है. ये तो लोगों को खुद ही करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बाजार और इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. मास्क भी नहीं लगा रहे. इसलिए हरियाणा सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया है. मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर सील पर क्या बोले गृहमंत्री?
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर सील मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इसपर अभी बातचीत जारी है. हम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करेंगे. रेल और प्लेन से जो लोग दूसरे राज्यों से हरियाणा में आ रहे हैं. उनका चेकअप किया जा रहा है. अनिल विज ने संभावना जताई की अभी हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या और बढ़ सकती है.
'केंद्र के फैसले के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज'
स्कूल और कॉलेज खोलने के बारे में अनिल विज ने कहा कि अभी केंद्र के फैसले का इंतजार है. जैसे ही केंद्र सरकार का गाइडलाइन जारी होगी उसके बाद बैठक कर इसपर फैसला किया जाएगा. हरियाणा में उद्योग भी शुरु हो गए हैं. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. फैक्ट्री में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाए. सैनिजाइर का ध्यान रखा जाए. इस भी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है.
विपक्ष को करना चाहिए SET की रिपोर्ट का इंतजार-विज
शराब घोटाले के मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में हमने एसईटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए. रिपोर्ट आने के बाद हम उस पर विचार करेंगे. विज ने कहा कि एसईटी पूरी इमानदारी के साथ अपना काम कर रही है. ये बहुत बड़ा घोटाला है. रिजल्ट आने में थोड़ा वक्त लगेगा.
थप्पड़ कांड पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
सोनाली फोगाट के मामले पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों पक्षों के आधार पर हमने दो मामले दर्ज किए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए- मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत
किसानों के मुद्दे पर अनिल विज ने कहा कि हम किसानों का एक-एक दाना खरीदने में कामयाब रहे हैं. किसानों ने इस मुश्किल वक्त में सरकार का भरपूर साथ दिया है.