चंडीगढ़ः पूरे देश में आज होली के त्यौहार की धूम मची है. चारो तरफ रंग ही रंग और इन्ही रंगो से रगे रंग बिरेंगे चहरे दिखाई दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही रंग-बिरंगा माहौल हरियाणा में भी बना हुआ है.
होली के त्यौहार का रंग पूरे देश के साथ-साथ हरियाणािवासियोंपर भी चढ़ चुका है.इस त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हरियाणा वासियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
प्रदेश में हर तरफ ढोल, नंगाड़ों से लेकर, देसी गीतों की गुंज है. ढोल की थाप पर नाचते गाते ये लोग एकता और भाइचारे का सुंदर संदेश दे रहे हैं.