चंडीगढ़: 8 मार्च को शहर में होली को लेकर प्रशासन द्वारा प्रबंध कर लिए गए हैं. वहीं, चंडीगढ़ में होली के त्योहार के मद्देनजर व्यवस्था के तहत पुलिस ने गेड़ी रूट पर सेक्टर 11/12 टी-पॉइंट से छोटे गोल चक्कर सेक्टर 9/10 तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है. त्योहार के मद्देनजर बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस का चीता मोटरसाइकिल दस्ता द्वारा उक्त सेक्टर में गश्त की जाएगी.
होली के त्योहार को लेकर चंडीगढ़ में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए पुलिस ने 64 मोबाइल पुलिस चेकपोस्ट स्थापित किए हैं और 850 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 8 डीएसपी, 16 थाना प्रभारी सहित 25 इंस्पेक्टर समेत 850 पुलिसकर्मी शहर की सड़कों पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष मोबाइल चेक पोस्ट विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक बनाए जाएंगे.
चंडीगढ़ के साथ लगते बॉर्डर एरिया में सीमा पुलिस चौकियां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहते हुए आने जाने वालों पर खास ध्यान रखेगी. वहीं, होली के दिन युवाओं में एक अलग उत्साह होता है. ऐसे में गर्ल्स हॉस्टल, पंजाब यूनिवर्सिटी और गेरी रूट के पास चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गश्त तेज की जाएगी. जबकि विशेष चीता मोटरसाइकिल दस्ते में चक्कर लगाएंगे.
ये भी पढ़ें: Holi Festival 2023: रंगों के खेलने से पहले हो जाएं सावधान! आंख, आंत और कान को कर सकता है प्रभावित
चंडीगढ़ गेड़ी रूट पर सेक्टर 11 और 12 टी-प्वाइंट से छोटे चौक सेक्टर 9 और 10 तक सीमित वाहन जोन बनाया गया है. इसके साथ ही सुखना लेक, एलांते मॉल और सेक्टर 15, 11, 17, 22 और 20 के बाजारों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन द्वारा कॉलोनियों और स्लम क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. पुलिस अधिकारी द्वारा यहां तक कहा गया है, कि होली के दिन कॉलोनियों और स्लम एरिया से छेड़छाड़, गुंडागर्दी और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Holi Festival 2023: महंगाई ने डाला रंग में भंग, पानीपत के बाजारों में चाइनीज प्रोडक्ट्स खरीदने की लगी होड़